/sootr/media/media_files/2025/06/13/7l3tMiqrPB3WEpWsR7kW.jpg)
भोपाल पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए IG-SP ऑफिस सहित रेंज और थाना स्तर पर सालों से जमे कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। 13 जून को जारी आदेश के अनुसार एमपी पुलिस के ऑफिसों में सालों से जमे रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मचारी का तबादला किया जाएगा। लंबे समय से पदस्थ ऐसे सभी कर्मचारियों को दूसरे स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
PHQ से जारी हुआ आदेश
पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए आदेश में लिखा गया है कि लंबे समय से एक ही ऑफिस में टिके कर्मचारी विभागीय ट्रांसपेरेंसी को नुकसान पहुंचाते हैं। लंबे समय से जमे बाबूओं और स्टेनों की बार बार शिकायतें भी आती रहती हैं, इसलिए समय-समय पर ट्रांसफर करना जरूरी है।
आदेश में साफ कहा गया है कि जोनल ADG, IG, कमिश्नर और SP को यह सुनिश्चित करना होगा। ऐसे सभी कर्मचारी, जो सालों से एक ही स्थान पर काम कर हैं, उन्हें हटाकर नई जगह भेजा जाए। इसके साथ ही इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए।
आरक्षकों-उपनिरीक्षकों के लिए भी जारी हो चुका आदेश
मध्यप्रदेश में तबादलों की तारीख को 17 जून तक बढ़ा दिया गया है। जो विभाग 10 जून तक ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं कर सके, अब 17 जून तक सूची बना सकते हैं। इससे पहले भी 4-5 साल से एक ही थाने में जमे आरक्षकों (constable) से लेकर उपनिरीक्षकों (SI) तक को 16 जून तक हटाने के निर्देश दिए गए थे। उनकी नई पोस्टिंग के बाद ही रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें..लंबे समय से जमे 33 पटवारियों के तबादले, 84 राजस्व निरीक्षक भी बदले गए
स्पेशल डीजी ने जारी की थी गाइडलाइन
स्पेशल डीजी आदर्श कटियार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कुछ जिलों में पहले जारी आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासनिक शाखा को हर महीने करीब 18 से 20 ऐसे पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं, जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं और लगातार वहीं बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें..31 साल से PWD विभाग में अटके अफसर, ट्रांसफर पॉलिसी के बावजूद मे इंजीनियर, सब इंजीनियर
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें
📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
phq bhopal | एमपी पुलिस ट्रांसफर | एमपी पुलिस न्यूज | clerk