MP पुलिस विभाग के ऑफिसों में तबादले, लंबे समय से जमे रीडर-स्टेनो के होंगे ट्रांसफर

मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में फेरबदल शुरू हुआ है। PHQ ने IG, SP और कमिश्नर कार्यालयों में लंबे समय से तैनात रीडर, स्टेनो और क्लर्क जैसे कर्मचारियों के तबादले के निर्देश दिए हैं।

author-image
Rohit Sahu
New Update
mp police transfer news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल पुलिस मुख्यालय ने बड़ा फैसला लेते हुए IG-SP ऑफिस सहित रेंज और थाना स्तर पर सालों से जमे कर्मचारियों को हटाने के निर्देश जारी किए हैं। 13 जून को जारी आदेश के अनुसार एमपी पुलिस के ऑफिसों में सालों से जमे रीडर, स्टेनो और उनके सहायक कर्मचारी का तबादला किया जाएगा। लंबे समय से पदस्थ ऐसे सभी कर्मचारियों को दूसरे स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

PHQ से जारी हुआ आदेश

पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजे गए आदेश में लिखा गया है कि लंबे समय से एक ही ऑफिस में टिके कर्मचारी विभागीय ट्रांसपेरेंसी को नुकसान पहुंचाते हैं। लंबे समय से जमे बाबूओं और स्टेनों की बार बार शिकायतें भी आती रहती हैं, इसलिए समय-समय पर ट्रांसफर करना जरूरी है।

आदेश में साफ कहा गया है कि जोनल ADG, IG, कमिश्नर और SP को यह सुनिश्चित करना होगा। ऐसे सभी कर्मचारी, जो सालों से एक ही स्थान पर काम कर हैं, उन्हें हटाकर नई जगह भेजा जाए। इसके साथ ही इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए।

आरक्षकों-उपनिरीक्षकों के लिए भी जारी हो चुका आदेश

मध्यप्रदेश में तबादलों की तारीख को 17 जून तक बढ़ा दिया गया है। जो विभाग 10 जून तक ट्रांसफर लिस्ट जारी नहीं कर सके, अब 17 जून तक सूची बना सकते हैं। इससे पहले भी 4-5 साल से एक ही थाने में जमे आरक्षकों (constable) से लेकर उपनिरीक्षकों  (SI) तक को 16 जून तक हटाने के निर्देश दिए गए थे। उनकी नई पोस्टिंग के बाद ही रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें..लंबे समय से जमे 33 पटवारियों के तबादले, 84 राजस्व निरीक्षक भी बदले गए

स्पेशल डीजी ने जारी की थी गाइडलाइन

MP Police Transfer Guidelines

स्पेशल डीजी आदर्श कटियार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कुछ जिलों में पहले जारी आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासनिक शाखा को हर महीने करीब 18 से 20 ऐसे पुलिसकर्मियों की शिकायतें मिल रही थीं, जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ हैं और लगातार वहीं बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें..31 साल से PWD विभाग में अटके अफसर, ट्रांसफर पॉलिसी के बावजूद मे इंजीनियर, सब इंजीनियर

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

phq bhopal | एमपी पुलिस ट्रांसफर | एमपी पुलिस न्यूज | clerk 

MP Police clerk एमपी पुलिस ट्रांसफर phq bhopal एमपी पुलिस न्यूज