/sootr/media/media_files/2reqaMTLkl6pQl5fQoOJ.jpg)
मध्य प्रदेश सरकार पूरी ताकत के साथ शहर के सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं को गोशाला में लाने की तैयारी कर ही है। इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंत्री लखन पटेल ( Dairy Department Minister Lakhan Patel ) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि करीब साढे तीन लाख आवारा पशु सड़कों पर है। जिन्हें गोशालाओं ( cowsheds ) में लाने के लिए सरकार वन्य विहार (wild walk ) खोलने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को 10 लाख रुपए तक का कर्ज देकर डेयरी खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश : 23 अगस्त को शहडोल दौरे पर जाएंगे राज्यपाल मंगू भाई पटेल, जानें पूरा शेड्यूल
वन्य विहार में रखेंगे आवारा पशु
पशुपालन मंत्री लखन पटेल ( Lakhan Patel ) ने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर घूमने वाले करीब 50 प्रतिशत पशुओं को सड़कों से बाहर लाकर वन्य विहार में रखा जाएगा। सरकार ने तैयारी कर ली है।
पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के लिए बनेगा कानून
मंत्री ने कहा कि पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के लिए हम कठोर कानून बनाएंगे। साथ ही गायों को वन्य विहार में लेंगे तो जिनकी गाय ( COW ) होगी वह खुद ही आकर अपनी गाय को वहां से दोबारा नहीं छोड़ने की शर्त पर ले जा सकेंगे।
गोचर भूमि कराई जाएगी खाली
मंत्री लखन पटेल ने बताया कि गोचर भूमि ( transit land ) को खाली करने के लिए हम काम कर रहे हैं। गोचर की भूमि खाली कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि पशुपालन (animal husbandry ) का उत्पादन को हम व्यावसायिक बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक