MP में आज 34 हजार प्राइवेट स्कूल रहेंगे बंद, इसलिए लिया गया फैसला

आज एमपी बोर्ड द्वारा संचालित लगभग 34 हजार प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। इसका कारण सरकार द्वारा पहली से 8वीं कक्षा तक के स्कूलों की मान्यता और उसके नवीनीकरण के लिए नए नियमों को लागू करना है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में आज, गुरुवार को एमपी बोर्ड से जुड़े पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। यह बंद का आह्वान एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा किया गया है। बंद का मुख्य कारण सरकार द्वारा स्कूलों की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट की नई शर्त को लागू करना है।  

इसके तहत प्रदेशभर में करीब 34,000 प्राइवेट स्कूलों के संचालक विरोध स्वरूप अपने-अपने शहरों में स्थित गांधी प्रतिमाओं पर जाकर ज्ञापन सौंपेंगे। एसोसिएशन का कहना है कि नए नियमों से छोटे और मध्यम स्तर के स्कूलों के संचालन में कठिनाई होगी, इसलिए वे इन शर्तों को हटाने की मांग कर रहे हैं।  

सरकार से बातचीत और मांगों के समाधान के लिए एसोसिएशन द्वारा पहले भी प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

एमपी बोर्ड ने जारी किए कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

स्कूल संचालकों का विरोध प्रदर्शन

एसोसिएशन के अनुसार 30 जनवरी को सभी स्कूलों में ताले लटकेंगे और स्कूल संचालक गांधी प्रतिमा पर जाकर सरकार के खिलाफ ज्ञापन देंगे। उनका कहना है कि यह नियम पहले से संचालित स्कूलों के लिए अनुचित हैं।  

नए नियमों के क्या हैं प्रावधान?

सरकार ने पहली से 8वीं कक्षा तक की मान्यता के लिए निम्नलिखित नियम जोड़े हैं:
- रजिस्टर्ड किरायानामा अनिवार्य  
- 40,000 रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट  
- मान्यता शुल्क में वृद्धि  

एमपी बोर्ड छात्र परीक्षा से पहले जानें प्रश्न पत्रों का पैटर्न

एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष का बयान

एमपी बोर्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल सोनी ने कहा कि 30 जनवरी को प्रदेशभर के एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने मांग की कि रजिस्टर्ड किरायानामे जैसी शर्तों पर पुनर्विचार किया जाए। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि 31 जनवरी, जो मान्यता प्राप्त करने की अंतिम तिथि है, उससे पहले इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए।

प्रमुख मांगें जो एसोसिएशन ने रखी हैं

1. 8वीं तक के स्कूलों की मान्यता के लिए रजिस्टर्ड किरायानामे की शर्त हटाई जाए।
2. पहले की तरह केवल नोटरी द्वारा किरायानामा स्वीकार किया जाए।
3. मान्यता के लिए 40,000 रुपए की सुरक्षा निधि पर रोक लगाई जाए।
4. आरटीई (शिक्षा का अधिकार) की राशि समय पर जारी की जाए।
5. मान्यता शुल्क में की गई वृद्धि को वापस लिया जाए।  

एमपी बोर्ड बदला टाइम टेबिल, जानें कब होंगे हाई स्कूल-हायर सेकंडरी परीक्षा के पेपर

सरकार तक पहुंचाई जा चुकी हैं शिकायतें

एसोसिएशन ने बताया कि सभी जिलों के संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री तक अपनी मांगें पहुंचा दी हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।  

FAQ

1. क्यों बंद रहेंगे मध्य प्रदेश के प्राइवेट स्कूल?
प्राइवेट स्कूल सरकार द्वारा लागू किए गए नए मान्यता नियमों के विरोध में बंद रहेंगे।
2. नए नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं?
नियमों में रजिस्टर्ड किरायानामा, फिक्स्ड डिपॉजिट और मान्यता शुल्क में वृद्धि शामिल हैं।
3. प्रदर्शन कब और कहां होगा?
30 जनवरी को सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे और संचालक गांधी प्रतिमा पर जाकर ज्ञापन सौंपेंगे।
4. एसोसिएशन की प्रमुख मांगें क्या हैं?
एसोसिएशन की मांगें हैं कि रजिस्टर्ड किरायानामे की शर्त हटाई जाए, सुरक्षा निधि पर रोक लगे और मान्यता शुल्क में वृद्धि वापस ली जाए।
5. क्या सरकार ने इस पर कोई निर्णय लिया है?
अभी तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News प्राइवेट स्कूल MP Board स्कूल बंद मध्य प्रदेश समाचार एमपी बोर्ड रिजल्ट समाचार