/sootr/media/media_files/2025/12/13/mp-private-university-commission-appointment-delay-2025-12-13-10-23-31.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की निगरानी करने वाली संस्था बीते चार माह से सुस्ती का शिकार है। मध्य प्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग नाम की इस संस्था में पहले अध्यक्ष और फिर सचिव की अपॉइंटमेंट में महीनों बीत चुके हैं।
अब भी दो सदस्यों की अपॉइंटमेंट पेंडिंग है। इस वजह से आयोग के काम-काज की रफ्तार कछुआ चाल बनी हुई है। अध्यक्ष की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इन तमाम वजहों से आयोग की स्थापना जिस उद्देश्य से की गई है उस पर अमल ही नहीं हो पा रहा है।
उच्च शिक्षा विभाग की ढील बनी वजह
प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की मनमानी पर कसावट रखी जा सके। ऐसे में छात्रों से फीस की जबरिया वसूली न हो और एजुकेशनल लेवल भी क्वालिटी बना रहे।
इसकी निगरानी के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन की स्थापना की गई थी। आयोग का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश है। यह उच्च शिक्षा विभाग के दायरे में काम करता है।
रेगुलेटरी कमीशन के पूर्व अध्यक्ष प्रो.भारत शरण सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग नए ऑफिसर्स की अपॉइंटमेंट में पिछड़ता चला गया। नतीजा आयोग को चार माह तक नए ऑफिसर्स ही नहीं मिल पाए थे।
ये खबर भी पढ़ें...
मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच
आवेदनों की स्क्रूटनी में ही बीत गए छह माह
रेगुलेटरी कमीशन में अध्यक्ष, सचिव और नए सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी बेहद धीमी गति से आगे बढ़ी। आवेदनों की जांच और हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलगुरु प्रो. खेमसिंह डेहरिया की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद काम में तेजी आई थी।
हालांकि, उच्च शिक्षा विभाग अब तक केवल पार्ट-टाइम मेंबर की अपॉइंटमेंट ही कर पाया है। अभी भी विभाग को इस प्रक्रिया में सचिव की नियुक्ति करना बाकी है।
आयोग की प्रशासनिक बॉडी को अब भी दो सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार है। इस वजह से आयोग में काम काज अब भी रफ्तार नहीं पकड़ सका है।
ये खबर भी पढ़ें...
नक्सल मुक्त हुआ एमपी, आखिरी 2 नक्सलियों ने डाले हथियार, सीएम बोले- अब विकास की बारी
न हो पा रही निगरानी, न शुल्क निर्धारण पर लगाम
आयोग में नियुक्तियां (Private University Regulatory Commission) अधूरी होने के कारण प्रशासनिक काम प्रभावित हो रहे हैं। निजी विश्वविद्यालयों की निगरानी हो या इस सत्र के लिए शुल्क निर्धारण की प्रक्रिया भी भगवान भरोसे ही पूरी हो पाई है।
आयोग में सदस्यों के खाली पदों पर नियुक्ति आवेदनों की संख्या ज्यादा होने के कारण अटकने का हवाला दिया जा रहा है। अकादमिक सदस्य जैसे अहम किरदार की नियुक्ति न होने का असर सबसे ज्यादा नजर आ रहा है।
केवल कोरम के भरोसे आयोग काम कर रहा है इस वजह से निजी विश्वविद्यालयों के निरीक्षण और गतिविधियों पर भी केवल खानापूर्ति का खेल चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
अपनी ही सरकार पर बरसीं एमपी की विधायक उमा देवी खटीक, दो मंत्रियों की कर दी शिकायत
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us