नक्सल मुक्त हुआ एमपी, आखिरी 2 नक्सलियों ने डाले हथियार, सीएम बोले- अब विकास की बारी

मध्यप्रदेश में माओवादी कमांडर दीपक उइके और रोहित ने आत्मसमर्पण किया है। सीएम मोहन यादव ने इसे ऐतिहासिक जीत बताया और विकास की नई दिशा की बात की।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-naxalism-end-maoist-commanders-deepak-uikey-rohit-surrender-cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी जीत मिली है। गुरुवार, 11 दिसंबर को बालाघाट में माओवादी कमांडर दीपक उइके और छत्तीसगढ़ निवासी रोहित ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। 

इसके बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह घोषणा की है कि प्रदेश पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है। बता दें कि पिछले 42 दिनों में करोड़ों के इनामी 42 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

सीएम बोले- अब विकास की बारी

इन दोनों नक्सलियों के सरेंडर के दौरान सीएम मोहन यादव वीसी के जरिए मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के इस सरेंडर से पहले मध्यप्रदेश में माओवादियों की संख्या दो थी। इन दोनों ने बालाघट के सीआरपीएफ शिविर में आत्मसमर्पण किया है।

हाल ही में आत्मसमर्पण केंद्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब मध्यप्रदेश में सूचीबद्ध नक्सलियों में से या तो उन्हें ढेर कर दिया गया है या उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है। इसमें 7 करोड़ 75 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि जो सरेंडर हुआ है, उसकी गारंटी हम लेंगे। वहीं, जो सरेंडर नहीं हुए हैं, उन्हें मार दिया गया है। 1988-89 से शुरू होने वाला यह लाल सलाम का माओवादी आतंक अभियान अब मध्यप्रदेश से खत्म हो गया है।

वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इन क्षेत्रों का विकास तेजी से होगा, जो पहले माओवादी गतिविधियों से प्रभावित थे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव का एक्शन, आईएएस संतोष वर्मा को कृषि विभाग से हटाया

38 सुरक्षाकर्मियों और 39 निर्दोषों ने गंवाई जान

सीएम ने बताया कि इन 36 सालों में माओवादी हिंसा में 38 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। इसके अलावा, 39 आम नागरिकों ने भी अपनी जान गंवाई। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब माओवादी नेता मारा गया, कांग्रेस ने बस अफसोस जताया था। सीएम ने यह भी कहा कि माओवादियों ने कांग्रेस के कई नेताओं की हत्या की है।

ये खबर भी पढ़िए...ऐशबाग आरओबी मामले में सीएम मोहन यादव का एक्शन, 7 इंजीनियर्स निलंबित, एक रिटायर्ड SE की होगी जांच

एमपी नक्सलवाद की खबर पर एक नजर...

  1. 11 दिसंबर को बालाघाट में माओवादी कमांडर दीपक उइके और रोहित ने पुलिस के सामने समर्पण किया, जिससे मध्य प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी जीत मिली।

  2. 42 दिनों में 40 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 7.75 करोड़ के इनामी शामिल थे।

  3. सीएम मोहन यादव ने घोषणा की कि मध्य प्रदेश अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है और यहां अब विकास की बारी है।

  4. 1988-89 से शुरू हुआ माओवादी आतंक अब समाप्त हो चुका है, जिसमें 38 सुरक्षाकर्मियों और 39 आम नागरिकों की जान गई।

  5. दीपक और रोहित पर 43 लाख रुपए का इनाम था, और दोनों नक्सली 1990 से नक्सल विरोधी कार्रवाई का हिस्सा थे।

भय और आतंक में जी रहे थे लोग

यह संघर्ष 1988 में शुरू हुआ था जब माओवादी बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में फैलने लगे थे। इन इलाकों में डर, हिंसा और बंदूकें आम हो गई थीं। इस संघर्ष में लोग कई सालों तक भय और आतंक में जी रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का एक्शन... कटनी-दतिया के एसपी हटाए, चंबल आईजी-डीआईजी पर भी कार्रवाई

इन दोनों पर 43 लाख रुपए का था इनाम

गुरुवार को समर्पण करने वाले दीपक और रोहित पर कुल 43 लाख रुपए का इनाम था। दीपक मलाजखंड दलम का कमांडर था। वहीं, रोहित दर्रेकसा दलम का एएसएम था। इन दोनों ने बालाघाट के कोरका सीआरपीएफ (CRPF) कैंप में पुलिस के सामने समर्पण किया है।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

ये खबर भी पढ़िए...शाजापुर में बड़ा साइबर क्राइम खुलासा: 13 युवतियों समेत 19 गिरफ्तार, कॉल सेंटर से करते थे लाखों की ठगी

नक्सलियों के खिलाफ साल 1990 से हो रही थी कार्रवाई

1990 से लेकर 2023 तक, नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रही थी। 1990 में बालाघाट के सीतापाला थाना में पहला केस दर्ज हुआ था। इसके बाद कई बड़ी घटनाओं ने इस संघर्ष को और बढ़ा दिया था।

सबसे बड़ी मुठभेड़ 1991 में हुई थी, जब 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। 2023 में हॉक फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अभियान तेज किया था। साथ ही, मध्य प्रदेश को माओवादियों से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया, जिसे अब पूरा किया गया है।

MP News मध्यप्रदेश CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी नक्सलवाद
Advertisment