एमपी में डिप्टी रेंजर को गर्दन-गुप्तांग काटने की धमकी, भाजपा विधायक पर लगे आरोप, जानें पूरा मामला

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा को गर्दन और गुप्तांग काटने की धमकी मिली है। डिप्टी रेंजर ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। इस मामले में खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी पर भी आरोप लगाए है।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
thart to dupty rengar in mp

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RAJGARH.मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में वन विभाग के एक डिप्टी रेंजर को धमकी दी जा रही है। डिप्टी रेंजर मोहनसिंह सोनगरा को आरा मशीनों पर कार्रवाई करने पर गला और गुप्तांग काटने की धमकी दी गई है। डिप्टी रेंजर सोनगरा ने राजगढ़ थाना प्रभारी को अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

रोते हुए उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है और जान बचाने की अपील की। उनका कहना है कि जब उन्होंने अवैध लकड़ी के कारोबार पर कार्रवाई की, तब से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सोनगरा ने यह भी आरोप लगाया कि खिलचीपुर के भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी से भी उन्हें धमकी दिलवाई जा रही है। उन्हें जीरापुर न आने की चेतावनी दी गई है।

यह खबरें भी पढ़ें...

कल एमपी आएंगे राहुल गांधी, पंचमढ़ी में कांग्रेस नेताओं की लगाएंगे क्लास।

एमपी समेत देशभर में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर की हड़ताल, रसोई गैस की सप्लाई में आज आ सकती है दिक्कत

डिप्टी रेंजर की आपबीती

पहला फोन:
27 अक्टूबर की रात कालूराम नामक आरा मशीन संचालक ने फोन किया। उसने गालियां देते हुए कहा, "तेरी गर्दन कटवा दूंगा, तेरे गुप्तांग काट दूंगा। तू पैसे क्यों नहीं लेता? तूने मेरी मशीन सील कर दी है।"

हाथापाई की कोशिश:
28 अक्टूबर को जीरापुर में जांच के दौरान गुड्डा राठौर और रमेश विश्वकर्मा ने डिप्टी रेंजर को धमकाया और हाथापाई की कोशिश की।

विधायक पर हस्तक्षेप का आरोप:
डिप्टी रेंजर ने बताया कि 28 अक्टूबर को महेश गुड्डा विश्वकर्मा ने सोनगिरा को फोन किया। फिर फोन विधायक हजारीलाल दांगी को दिया। विधायक ने फोन पर कहा, "तू तुरंत वापस आ जा, नहीं तो तेरी कार्रवाई कर दूंगा।"

डिप्टी रेंजर का दर्द:
सोनगिरा ने पुलिस को रोते हुए बताया, हम सिर्फ सरकारी आदेश का पालन कर रहे थे, लेकिन ये लोग रसूखदार हैं। हमें धमकाया जाता है। पहले भी बचकर भागना पड़ा था, अब जान पर बन आई है।

वन विभाग उड़नदस्ते की कार्रवाई

राजगढ़ के खिलचीपुर क्षेत्र में 27 और 28 अक्टूबर को वन विभाग उड़नदस्ता टीम ने कई आरा मशीनों पर कार्रवाई की थी। छापीहेड़ा में अवैध लकड़ी और बिना ट्रांजिट पास (टीपी) के लकड़ी और आरा मशीनों की जांच की थी। उड़नदस्ता टीम ने अब तक जिले में 13 से 14 आरा मशीनों को सील किया है।

बताया जा रहा है कि सील की गई आरा मशीनें राजनीतिक रसूखदार लोगों से जुड़ी हुई हैं। छापीहेड़ा में अवैध लकड़ी और बिना ट्रांजिट पास (टीपी) के लकड़ी और आरा मशीनों की जांच की थी। टीम ने चार आरा मशीनों को सील कर दिया।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी के स्कूलों का चौंकाने वाला आंकड़ा, 14 साल में गायब हो गए 50 लाख छात्र, इधर सहायता राशि लगातार हुई जारी

कफ सिरप कांड: कमलनाथ का एमपी सरकार से सवाल, सरकार ने अबतक क्यों नहीं दिया इलाज का खर्च

विधायक ने कहा, 'राजनीति से प्रेरित है आरोप'

खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने डिप्टी रेंजर मोहन सोनगिरा के आरोपों का खंडन किया है। उनका कहना है कि ये सभी आरोप राजनीतिक द्वेष के कारण लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी से उन्होंने कोई बात नहीं की। हालांकि, डिप्टी रेंजर सोनगिरा ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में विधायक पर आरोप लगाए हैं।

भाजपा विधायक डिप्टी रेंजर को धमकी राजगढ़ खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी वन विभाग मध्यप्रदेश
Advertisment