MP में रेलवे विकास को रफ्तार, 14 हजार 745 करोड़ मंजूर, स्टेशन होंगे हाई-क्लास

रेल बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश को 14 हजार 745 करोड़ रुपए की राशि आवंटित हुई है। यह राशि पिछले बजट से 23% अधिक है। इस बजट का उपयोग नए रेलवे ट्रैक (railway track) बिछाने, पुराने ट्रैक के नवीनीकरण (renewal) और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश के लिए रेल बजट 2025-26 में बड़ी घोषणा की गई है। राज्य को 14 हजार 745 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है। इस बजट का उद्देश्य रेल नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण पर जोर देना है। इसमें 31 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इस बजट का उपयोग नए रेलवे ट्रैक (railway track) बिछाने, पुराने ट्रैक के नवीनीकरण (renewal) और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।

2,500 किलोमीटर नया ट्रैक

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी कि पिछले 10 वर्षों में मध्यप्रदेश में 2,500 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाया गया है। यह डेनमार्क (Denmark) जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है। आने वाले वर्षों में रेलवे, राज्य में 1.08 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे रेलवे सेवाओं में और विस्तार होगा।  

यह खबर भी पढ़ें...अधिकारियों में खींचतान के चलते अटका उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम, PM मोदी ने किया था भूमिपूजन

प्रदेश में रेल लाइनों का 100% विद्युतीकरण पूरा 

मध्यप्रदेश में रेलवे ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अब प्रदेश की सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण (electrification) पूरा हो चुका है। इसके अलावा, ग्वालियर (Gwalior), खजुराहो (Khajuraho), सतना (Satna), इंदौर (Indore), बीना (Bina) और जबलपुर (Jabalpur) जैसे प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस काम पर 1,950 करोड़ रुपए की लागत से कार्य जारी है। 

यह खबर भी पढ़ें...रेलवे भर्ती 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए 1 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

मार्च तक 15 अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विका  

रेलवे की अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) सहित 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं जैसे प्रतीक्षालय, वाईफाई (Wi-Fi), साफ-सफाई और बेहतर पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा। यात्रियों को इन सुविधाओं से बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। 

यह खबर भी पढ़ें...श्योपुर-कोटा-ग्वालियर रेलवे परियोजना का निर्माण कार्य तेजी शुरू हुआ

80 स्टेशनों पर 2708 करोड़ की योजना 

मध्यप्रदेश के 80 अन्य रेलवे स्टेशनों पर 2708 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन स्टेशनों में भोपाल (Bhopal), इटारसी (Itarsi), उज्जैन (Ujjain), रतलाम (Ratlam), विदिशा (Vidisha) और सागर (Sagar) जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं। इस पहल से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।  

रेल नेटवर्क विस्तार और नई परियोजनाएं

31 नई रेल परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों को मुख्य रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में तेजी आएगी।  

यह खबर भी पढ़ें...RRB Group D Recruitment: रेलवे ने 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी

यात्री सुविधाओं में होगा सुधार 

बजट में यात्री सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय (waiting rooms), वाईफाई (Wi-Fi), स्वच्छता सुविधाओं और पार्किंग जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा। यह कदम यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगा।

FAQ

1. मध्यप्रदेश को रेल बजट में कितनी राशि आवंटित की गई है?
रेल बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश को 14,745 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।
2. बजट में कौन-कौन सी नई परियोजनाएं शामिल हैं?
बजट में 31 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें कनेक्टिविटी और स्टेशन पुनर्विकास शामिल है।
3. कौन-कौन से स्टेशन पुनर्विकास परियोजना में शामिल हैं?
रानी कमलापति, ग्वालियर, इंदौर, सतना, खजुराहो, बीना और जबलपुर जैसे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना में शामिल हैं।
4. यात्री सुविधाओं में क्या सुधार किए जाएंगे?
स्टेशनों पर वाईफाई, प्रतीक्षालय, स्वच्छता और पार्किंग सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
5. स्टेशनों के पुनर्विकास पर कितनी राशि खर्च की जाएगी?
स्टेशनों के पुनर्विकास पर 1950 करोड़ रुपए और अन्य 80 स्टेशनों पर 2708 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अश्विनी वैष्णव Ministry of Indian Railways Indian Railway News मध्य प्रदेश समाचार रेल बजट MP Rail Budget Rail Projects