/sootr/media/media_files/2025/02/04/3Jn5EVB29aQtIjF4kgnz.jpg)
मध्यप्रदेश के लिए रेल बजट 2025-26 में बड़ी घोषणा की गई है। राज्य को 14 हजार 745 करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ है। इस बजट का उद्देश्य रेल नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण पर जोर देना है। इसमें 31 नई रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इस बजट का उपयोग नए रेलवे ट्रैक (railway track) बिछाने, पुराने ट्रैक के नवीनीकरण (renewal) और यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए किया जाएगा।
2,500 किलोमीटर नया ट्रैक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने जानकारी दी कि पिछले 10 वर्षों में मध्यप्रदेश में 2,500 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाया गया है। यह डेनमार्क (Denmark) जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है। आने वाले वर्षों में रेलवे, राज्य में 1.08 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा। इससे रेलवे सेवाओं में और विस्तार होगा।
यह खबर भी पढ़ें...अधिकारियों में खींचतान के चलते अटका उज्जैन रेलवे स्टेशन का काम, PM मोदी ने किया था भूमिपूजन
प्रदेश में रेल लाइनों का 100% विद्युतीकरण पूरा
मध्यप्रदेश में रेलवे ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अब प्रदेश की सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण (electrification) पूरा हो चुका है। इसके अलावा, ग्वालियर (Gwalior), खजुराहो (Khajuraho), सतना (Satna), इंदौर (Indore), बीना (Bina) और जबलपुर (Jabalpur) जैसे प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इस काम पर 1,950 करोड़ रुपए की लागत से कार्य जारी है।
यह खबर भी पढ़ें...रेलवे भर्ती 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए 1 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी
मार्च तक 15 अमृत भारत स्टेशनों का पुनर्विका
रेलवे की अमृत भारत योजना (Amrit Bharat Yojana) के तहत संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar) सहित 15 स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं जैसे प्रतीक्षालय, वाईफाई (Wi-Fi), साफ-सफाई और बेहतर पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा। यात्रियों को इन सुविधाओं से बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
यह खबर भी पढ़ें...श्योपुर-कोटा-ग्वालियर रेलवे परियोजना का निर्माण कार्य तेजी शुरू हुआ
80 स्टेशनों पर 2708 करोड़ की योजना
मध्यप्रदेश के 80 अन्य रेलवे स्टेशनों पर 2708 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इन स्टेशनों में भोपाल (Bhopal), इटारसी (Itarsi), उज्जैन (Ujjain), रतलाम (Ratlam), विदिशा (Vidisha) और सागर (Sagar) जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं। इस पहल से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
रेल नेटवर्क विस्तार और नई परियोजनाएं
31 नई रेल परियोजनाएं राज्य में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर केंद्रित हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों को मुख्य रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास में तेजी आएगी।
यह खबर भी पढ़ें...RRB Group D Recruitment: रेलवे ने 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी
यात्री सुविधाओं में होगा सुधार
बजट में यात्री सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। स्टेशनों पर आधुनिक प्रतीक्षालय (waiting rooms), वाईफाई (Wi-Fi), स्वच्छता सुविधाओं और पार्किंग जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा। यह कदम यात्रियों के लिए यात्रा को अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाएगा।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक