आईजी गौरव राजपूत की पुलिसकर्मियों को चेतावनी, बोले- मेरे पास पूरी लिस्ट, सुधर जाएं...बख्शा नहीं जाएगा

रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि थानेदारों की जानकारी के बिना नशीली सिरप की बिक्री असंभव है। उनका कहना है कि उनके पास लापरवाह पुलिसकर्मियों की पूरी सूची है और कार्रवाई की जाएगी।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-rewa-ig-gaurav-rajput-police-warning-nasha-business
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रीवा रेंज के आईजी गौरव राजपूत ने सोमवार, 28 अक्टूब को एक कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी दी। यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार-2 (Operation Prahar-2) के तहत किया गया था।

उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में शामिल पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आईजी ने यह भी कहा कि नशे की बिक्री थानेदारों की जानकारी के बिना नहीं हो सकती। मेरे पास ऐसे पुलिसकर्मियों की एक पूरी सूची तैयार है।

पुलिसकर्मियों से की सचेत रहने की अपील

आईजी गौरव राजपूत ने साफ तौर पर कहा कि पिछले चार महीनों में कई पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित किए जा चुके हैं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों से यह अपील की कि जो लोग गलत रास्ते पर हैं, वे समय रहते सुधर जाएं। यदि किसी ने अपनी आदतें नहीं बदलीं, तो उन्हें 15 दिन बाद शुरू होने वाले अभियान के कड़े परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़िए...दवाओं पर बारकोड सिस्टम लागू करने वाला मध्यप्रदेश बना पहला राज्य

नशीली कफ सिरप का बढ़ता कारोबार

आईजी ने इस अवसर पर नशीली कफ सिरप (codeine cough syrup) के बढ़ते कारोबार पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह सिरप अब केवल शहरी इलाकों तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह गांवों, गलियों और मोहल्लों में भी पहुंच चुका है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे इस खतरे को गंभीरता से लें और अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

आईजी गौरव राजपूत की चेतावनी वाली खबर पर एक नजर...

  • 28 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में आईजी गौरव राजपूत ने पुलिसकर्मियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि कोई पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में शामिल पाया गया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

  • आईजी ने कहा कि उनके पास नशे के कारोबार में शामिल पुलिसकर्मियों की एक पूरी सूची तैयार है और पिछले चार महीनों में कई पुलिसकर्मियों के नाम चिन्हित किए जा चुके हैं।

  • आईजी ने पुलिसकर्मियों से अपील की कि जो गलत रास्ते पर हैं, वे समय रहते सुधर जाएं, नहीं तो 15 दिन बाद शुरू होने वाले अभियान के कड़े परिणाम भुगतने होंगे।

  • आईजी ने नशीली कफ सिरप के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताई, जो अब केवल शहरी इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि गांवों और मोहल्लों तक पहुंच चुका है।

  • पुलिस ने हाल ही में नशीली कफ सिरप के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें 7 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, और 26 अक्टूबर को बड़ी मात्रा में नशीली सिरप जब्त की गई।

ये खबर भी पढ़िए...कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, दवा कंपनियों से लिया 945 करोड़ रुपए चंदा

नशीली सिरप पर पुलिस की कार्रवाई

आईजी ने यह भी बताया कि एमपी पुलिस ने हाल ही में नशीली कफ सिरप के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है। 7 अक्टूबर 2025 को शहडोल के देवलोंद थाना क्षेत्र में 180 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई थी, और तीन लोग गिरफ्तार हुए थे।

इसके बाद 21 अक्टूबर 2025 को रीवा के सोहागी थाना क्षेत्र में 1320 शीशी नशीली सिरप बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए थी। उसी दिन मऊगंज में 4500 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई, जो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लाई जा रही थी।

इसके बाद 26 अक्टूबर 2024 को रीवा में 600 पेटी नशीली सिरप जब्त की गई, जिसकी कीमत 1.22 करोड़ रुपए बताई गई।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: देशभर में सिरप की जांच अब जरूरी, अब तक 25 मौतें

अब तक 26 मासूमों की जान गई

बुधवार, 15 अक्टूबर तक कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्ची की मौत हो गई थी। इसके समेत अब तक 26 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस मामले में 14 अक्टूबर को एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की थी। टीम ने श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी की 61 वर्षीय केमिकल एनालिस्ट के. महेश्वरी को कांचीपुरम, चेन्नई से गिरफ्तार किया था। इससे पहले छिंदवाड़ा पुलिस कंपनी के मालिक जी. रंगनाथन और दवा लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी समेत कई जिम्मेदार लोगों को पकड़ चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए...रीवा न्यूज: कांग्रेस का कलेक्टर की ईमानदारी पर सवाल और सागर कलेक्टर के दशहरा शुभकामनाएं पर मचा बवाल

क्या है कफ सिरप कांड?

छिंदवाड़ा समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ महीनों से बच्चों में गंभीर बीमारियों और मौत के पीछे एक संदिग्ध कफ सिरप को जिम्मेदार माना जा रहा है। जांच एजेंसियां सिरप के सैंपल की फॉरेंसिक जांच में जुटी हैं।

MP News मध्यप्रदेश एमपी पुलिस नशीली कफ सिरप कफ सिरप कांड रीवा न्यूज आईजी गौरव राजपूत
Advertisment