Heart Attack: दोस्तों के साथ बात करते-करते अचानक थम गईं युवक की सांसें

मध्य प्रदेश के रीवा में दोस्तों से हंसी मजाक कर रहे युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। दोस्तों ने उसे बचाने के लिए CPR देने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Rewa Live video of death cardiac arrest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के रीवा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां चार दोस्तों के साथ दुकान में बैठकर बातचीत कर रहे युवक की अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। युवक कुर्सी पर बैठे-बैठे जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद साथ बैठे दोस्त घबरा गए। सभी तुरंत युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला 20 अक्टूबर, रविवार का है, अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, प्रकाश सिंह बघेल (31 साल) सिरमौर चौराहा स्थित दुकान में अपने दोस्तों के साथ बैठकर हंसी मजाक कर रहा था। बातचीत के दौरान प्रकाश के सीने में अचानक दर्द उठा और वह कुर्सी से नीचे फर्श पर गिर पड़ा। प्रकाश के नीचे गिरते ही सभी दोस्त घबरा गए, उन्होंने उसे उठाकर बेंच पर बैठाया और मुंह पर पानी का छिड़काव किया।

इसके बाद भी प्रकाश को होश में नहीं आया तो एक दोस्त ने तुरंत CPR देने की कोशिश की। छाती पर कई बार थपथपाया, लेकिन शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। सभी तत्काल उसे कार से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसकी जांच करते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

रीवा में बनेगा मल्टी लॉजिस्टिक पार्क, CM मोहन यादव ने किए कई बड़े ऐलान

प्रकाश को नहीं थी कोई बीमारी

मृतक प्रकाश सिंह के भाई विनय सिंह बघेल का कहना है कि प्रकाश को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी। वह हर दिन वर्कआउट किया करता था और वह स्वस्थ था, इसके बाद भी उसे अटैक आना बड़ी हैरानी की बात है।

अंकिता राठौर को सद्बुद्धि देने के लिए हिन्दूधर्म सेना ने किया यज्ञ

सडन कार्डियक अरेस्ट क्या है...

डॉक्टर्स के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की धड़कनें अचानक बंद हो जाती हैं, तो इसे "सडन कार्डियक अरेस्ट" (Sudden Cardiac Arrest या SCA) कहा जाता है। यह एक आपातकालीन स्थिति है जिसमें हृदय अचानक से धड़कना बंद कर देता है, जिससे रक्त प्रवाह शरीर के बाकी अंगों में नहीं हो पाता। इस स्थिति में तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता होती है, क्योंकि इसमें कुछ ही मिनटों के भीतर मरीज की जान बचाने के लिए इलाज शुरू करना पड़ता है।

सडन कार्डियक अरेस्ट के लक्षण

  • अचानक बेहोशी
  • सांस न आना या सांस लेने में कठिनाई
  • नाड़ी का महसूस न होना या धड़कन का रुकना
  • छाती में दर्द या बेचैनी (अक्सर पहले के संकेत के रूप में)

सडन कार्डियक अरेस्ट का कारण

सडन कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब हृदय की विद्युत प्रणाली में गड़बड़ी आ जाती है, जिससे हृदय की पंपिंग क्रिया प्रभावित होती है। कुछ सामान्य कारणों में शामिल हैं:

  • वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन (असामान्य और अनियमित हृदय धड़कन)
  • हार्ट अटैक या कोरोनरी आर्टरी डिजीज
  • कार्डियोमायोपैथी (हृदय की मांसपेशियों का कमजोर या मोटा होना)
  • जन्मजात हृदय दोष
  • अत्यधिक शारीरिक गतिविधि या तनाव
  • प्राथमिक चिकित्सा और इलाज
  • सडन कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में सबसे प्रभावी उपचार है:

सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन): छाती पर दबाव डालकर रक्त प्रवाह को बनाए रखना।

एईडी (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर) का उपयोग: यह उपकरण विद्युत शॉक देकर हृदय की सामान्य धड़कन को बहाल करने का प्रयास करता है।

समय पर उचित उपचार मिलने पर सडन कार्डियक अरेस्ट से बचने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए, तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाना और सीपीआर या एईडी का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज हार्ट अटैक मध्य प्रदेश Rewa News रीवा न्यूज Cardiac arrest कार्डियक अरेस्ट मध्य प्रदेश में कार्डियक अरेस्ट से मौत घटना सीसीटीवी में कैद rewa news hindi