/sootr/media/media_files/2024/12/22/JPJpZKp8Ph90c6357zCT.jpg)
saurabh sharma dubai Photograph: (saurabh sharma dubai)
मध्य प्रदेश के आरटीओ विभाग में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, जिनके ठिकानों से अब तक 300 किलो सोना-चांदी और करोड़ों रुपए नकद बरामद हुए हैं, के दुबई में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है सौरभ अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए दुबई आ सकता है।
8 साल में बना करोड़पति
सौरभ शर्मा 2016 में अपने पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा के आधार पर परिवहन विभाग में नियुक्त हुआ था। शुरुआती दिनों में ग्वालियर में तैनात शर्मा ने 2020 तक आधा दर्जन आरटीओ चौकियों पर नियंत्रण कर लिया। सौरभ शर्मा की मां ने अधिकारियों को बताया कि वह मुंबई में स्कूल के दस्तावेज संबंधी काम के सिलसिले में गया था। हालांकि, जांच एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि वह दुबई में छिपा हो सकता है।
सहयोगी की भूमिका पर सवाल
सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर की कार से 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए हैं। चेतन ने बताया कि कार उनके नाम पर थी, लेकिन उसका इस्तेमाल शर्मा करता था। लोकायुक्त की कार्रवाई में अब तक 52 किलो सोना, 234 किलो चांदी, और लगभग 13 करोड़ रुपए नकद बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। आरटीओ में उनके कार्यकाल के दौरान हुई आय से अधिक संपत्ति की जांच जारी है।
सौरभ शर्मा पर सवाल पूछे जाने पर बिफरे गोविंद सिंह, बोले- जांच कर लो
पैसा दुबई में शिफ्ट किए जाने की आशंका
जांच एजेंसियों ने सौरभ शर्मा द्वारा दुबई में निवेश करने और इसके लिए वहां पैसा शिफ्ट किए जाने की आशंका जताई है। सौरभ के स्वजन ने बताया है कि वह अभी पत्नी के साथ उसका जन्मदिन मनाने के लिए दुबई गया है। उस पर शिकंजा सकते हुए जांच एजेंसियां पूछताछ के लिए हर कानूनी विकल्प का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं, सौरभ की अकूत संपत्ति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके कार्यालय और घर में नोट गिनने की सात मशीनें भी मिली हैं।
मंत्री का करीबी सौरभ शर्मा मुंबई से रफूचक्कर, चेतन आईटी की हिरासत में
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक