जल्द बदलेगा सतना जिले का नक्शा, चित्रकूट बनेगी 9वीं नई तहसील

मध्य प्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट नाम की नई तहसील बनेगी, मझगवां से विभाजित होकर बनने वाली नई तहसील चित्रकूट 9वीं तहसील होगी। इसको लेकर राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Satna district new tehsil Chitrakoot
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के नक्शे में जल्द ही बदलाव देखने का मिलेगा। राज्य में तहसीलों में परिवर्तन हो जाएगा। सतना जिले के नक्शे में परिवर्तन होगा जिसके साथ एक नई तहसील अस्तित्व में आएगी। सतना में चित्रकूट नई तहसील बनेगी। नई तहसील चित्रकूट 24 नवंबर के बाद मूर्तरूप लेगी। यह सतना की नौंवीं तहसील होगी। इसको लेकर राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मझगवां से टूटकर बनेगी नई तहसील

सतना में मझगवां तहसील को विभाजित कर चित्रकूट को नई तहसील बनाया जाएगा, जो 24 नवंबर को आकार लेगी। नई तहसील चित्रकूट में 111 गांव आएंगे, जोकि 34 पटवारी हल्कों के अंतर्गत आएंगे। इसमें राजस्व निरीक्षक मंडल चित्रकूट के 9 पटवारी हल्के शामिल किए गए हैं। राजस्व निरीक्षक मंडल बरौंधा के 25 पटवारी हल्के शामिल किए हैं। चित्रकूट सतना जिले की नौवीं तहसील बनेगी। नई तहसील के गठन पर मझगवां तहसील कम हो जाएगी, जिससे 21 पटवारी हल्के बचेंगे जिसमें 101 गांव शामिल रहेंगे।

बदलने वाली है आपके शहर की सीमा, परिसीमन आयोग को जाएंगे प्रस्ताव

यूपी से सटकर बनेगी नई तहसील

प्रस्तावित नई तहसील चित्रकूट उत्तर प्रदेश से सटकर बनेगी। उत्तरी सीमा में यूपी तो दक्षिणी सीमा में मझगवां तहसील और पन्ना तहसील होगी। नई तहसील की पूर्वी सीमा यूपी और मझगवां से जुड़ेगी। पश्चिमी सीमा में यूपी और पन्ना जिले की अजयगढ़ तहसील पड़ेगी। 

अब कलेक्टर नहीं होंगे चित्रकूट विकास प्राधिकरण के मुखिया, SAS अधिकारी बनेंगे CEO, 16 पदों को मंजूरी

अभी 8 तहसीलें, चित्रकूट 9वीं होगी

नई तहसील चित्रकूट प्रभावी प्रशासन और लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई है। वर्तमान में सतना जिले में 8 तहसीलें हैं, जिमनें मझगवां, नागौद, रघुराजनगर, उचेहरा, रामपुर बघेलान, कोटर, बिरसिंहपुर और कोठी तहसीलें शामिल हैं। चित्रकूट सतना जिले की नौवीं तहसील होगी। सतना में 9वीं तहसील के रूप में नई तहसील चित्रकूट के लिए राजस्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Chitrakoot चित्रकूट MP News एमपी न्यूज मध्य प्रदेश Satna News satna सतना सतना न्यूज Satna news in hindi चित्रकूट धाम चित्रकूट तहसील new tehsil Chitrakoot सतना जिले की तहसीलें