नफीस खान @ Sehore मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा अक्सर अपने बयानों में अधिकारियों को फटकार लगाते दिखाई देते हैं कि भ्रष्टाचार का मामला यदि सामने आएगा तो वह संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे, लेकिन एक मामला उनकी खुद की विधानसभा क्षेत्र से सामने आ गया, जिसमें बड़े पैमाने पर जमीनों का घोटाला कर दिया गया।
जानें क्या पूरा मामला
अक्सर अपने बयानों में ईमानदारी पर जुड़ी बातें कहने वाले मोहन सरकार के मंत्री करण सिंह वर्मा अब अपने ही विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार को रोकने में असफल रहे हैं। सिहोर की इछावर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी तरीके से पट्टे बनाए जाने का मामला उजागर हुआ है। यहां पटवारी ने मोटी रकम लेकर 38 लोगों को फर्जी तरीके से पट्टे बना दिए। मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने फर्जी पट्टे बनाने वाले पटवारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने पटवारी को किया निलंबित
पटवारी के द्वारा फर्जी तरीके से पट्टे बनाए जाने का मामला उजागर हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच के निर्देश दिए है। प्रारंभिक जांच में करीब 38 लोगों के पट्टे बनाए जाने की बात आई है। जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को तुरंत निलंबित कर दिया। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर कराई जा रही है। जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है। साथ ही विभाग ने इन पट्टे धारकों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... NEET Paper Leak case : गोधरा सेंटर पर बड़ा खेला, 5 राज्यों के कैंडिडेट्स को कहा गया गुजराती भाषा चुनो , जानें CBI ने कोर्ट में क्या कहा?
पट्टा धारकों को नोटिस जारी
मामले को लेकर इछावर एसडीएम जमील खान का कहना है कि सरकार की धारणा अधिकार के तहत पट्टों की योजना थी। उसके तहत लोगों ने पट्टों के लिए आवेदन किए थे। जो जांच के बाद कलेक्टर के सामने प्रस्तुत हुए। ऐसे कई मामलों में कलेक्टर के द्वारा स्वीकृति प्रदान नहीं की गई, लेकिन ऐसी जानकारी आई है कि कुछ पट्टों को गलत तरीके से पटवारी ने बना दिए है। उनको लेकर नोटिस जारी किए हैं, उनके दस्तावेजों को चेक किया जाएगा। जांच उपरांत निरस्त किए जाएंगे। मामले में चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें... RSS meeting : रांची में आज से आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक, 3 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर संघ ले सकता ये फैसला
एसडीएम बोले- जांच चल रही है
फर्जी पट्टे बनाए जाने के मामले में कई सवाल उठ रहे हैं कि भू अधिग्रहण पंजीयन के तहत अकेले पटवारी के लिखित होने से यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती है। यह प्रक्रिया का चरण कलेक्टर से लेकर पटवारी और फिर पंजीयन कार्यालय तक जाता है। इसमें कलेक्ट्रेट के प्रतिनिधि की निगरानी में पंजीयन होते हैं। शुरुआती जांच में कलेक्टर ने पटवारी को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम जमील खान ने कहा कि जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे आगामी कार्रवाई की जाएगी।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें