मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में देखते ही देखते आग की तेज लपटे उठीं और पूरी बस में आग फैल गई। राहत की बात यह है कि बस में सवार स्कूल के 12 बच्चे सभी सकुशल हैं। आग की चपेट में आने से स्कूली बच्चों के बैग जल गए हैं। बस ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए टीचर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बस में आग भड़क गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बस में लगी आग पर काबू पाया।
बस चालक ने दिखाई सूझबूझ
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस शिवपुरी के गीता पब्लिक स्कूल की है, जो स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को घर ड्रॉप करने के लिए निकली थी। स्कूल से निकलने के दौरान बस अच्छे से चल रही थी। चलते-चलते अचानक बस के इंजन से धुआं उठने लगा, आग की लपटें निकली, इसके बाद बस चालक ने सूझबूझ का दिखाते हुए बस को रोका और टीचर्स की मदद से 12 बच्चों को बस से उतारा। इस दौरान देखते ही देखते ही बस में आग भड़क गई। आग के तेज होने से कुछ बच्चों के बैग नहीं अंदर ही रह गए। जो आग में जलकर राख हो गए। बस में आग के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इंजन से धुआं उठने के बाद आग फैली। जिस जगह बस में आग लगी, वह बाजार वाला क्षेत्र था, आग लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई।
बैतूल में ज्वेलर्स का अपहरण, डरे रिश्तेदारों ने ट्रांसफर किए 65 हजार
सभी बच्चे सुरक्षित
गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस 30 बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। बस के इंजन में जब धुआं उठा तो उस समय बस में 12 बच्चे और स्कूल स्टाफ मौजूद था। समय रहते बस के चालक और मैडम ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हादसे का सही कारण सामने नहीं आया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
मध्य प्रदेश सरकार सरपंचों के खिलाफ ला सकती है अविश्वास प्रस्ताव
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक