मप्र में सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती का इंतजार अब होगा खत्म, यह है नया अपडेट

8 साल बाद होने वाली सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सिपाही भर्ती का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एसआई भर्ती की फाइल अप्रैल 2017 से अटकी हुई थी, लेकिन...

author-image
Sanjay Gupta
New Update
MP SI and Constable Recruitment Updates mohan yadav dgp kailash makwana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश में 8 साल (साल 2017) के बाद होने वाली सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती की फाइल अप्रैल माह से अटकी हुई है। ईएसबी ने इसकी परीक्षा कराने के लिए जुलाई-अगस्त में विंडो भी रखी थी लेकिन विज्ञापन ही नहीं निकला। लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। इसे लेकर अब द सूत्र के पास जो पुख्ता जानकारी आई है, वह राहत देने वाली है।

बन गई बात, जल्द मिलेगी खबर

जानकारी के अनुसार इस भर्ती विज्ञापन को लेकर दो-तीन तकनीकी मुद्दे उच्च स्तर पर थे। इसे लेकर लगातार चर्चा जारी थी, जिसमें एक मुद्दे को छोड़कर बाकी सभी निपट चुके हैं। एक मुद्दा रोजगार पंजीयन को लेकर जुड़ा है, जिस पर जल्द विधिक राय लेकर निपटाया जा रहा है। इस संबंध में अधिकारियों ने ईएसबी को भी जानकारी दे दी है कि वह भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल बनाने और विंडो देखना शुरू कर दें।

शॉर्ट में समझें SI और सिपाही भर्ती का पूरा मामला

  1. भर्ती का इंतजार खत्म: मप्र में 8 साल बाद सब इंस्पेक्टर (एसआई) और सिपाही भर्ती का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

  2. तकनीकी मुद्दे हल: भर्ती विज्ञापन में कुछ तकनीकी मुद्दे थे, जो अब हल हो गए हैं और भर्ती परीक्षा के शेड्यूल पर काम शुरू हो गया है।

  3. परीक्षा इस साल: एसआई और सिपाही भर्ती की परीक्षा 2025 में ही आयोजित की जाएगी, और रिजल्ट के बाद तुरंत फिजिकल टेस्ट भी होगा।

  4. भर्ती के पद: एसआई भर्ती के लिए 500 और सिपाही के लिए 7500 पदों पर भर्ती होगी।

  5. मुख्यमंत्री और डीजीपी की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री और डीजीपी ने इस भर्ती को प्राथमिकता दी थी और अब पुलिस मुख्यालय ने प्रक्रिया तेज कर दी है।

इसी साल परीक्षा कराने की तैयारी

द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार एक और मुद्दा सुलझाने के बाद एसआई और सिपाही भर्ती परीक्षा को इसी साल कराने की तैयारी है। यह तय है कि इस परीक्षा को इसी साल 2025 में ही कराया जाएगा।

पीएचक्यू (पुलिस मुख्यालय) की तैयारी तो यह है कि जैसे ही परीक्षा होती है और रिजल्ट आता है तो तत्काल इसके लिए फिजिकल कराया जाए और पूरी भर्ती प्रक्रिया को ही यानी अंतिम चयन तक अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाए। हालांकि यह भी है कि यह एक संभावित शेड्यूल और लक्ष्य बनाए गए हैं और इसी के अनुसार ईएसबी को काम करने के लिए कहा गया है।

खबर यह भी...ESB की पटवारी और सिपाही भर्ती में डील के साथ रावत, मीणा ग्रुप 5 और वर्ग टू की परीक्षा के लिए भी कर चुके थे डील

एसआई भर्ती में 500 पद संभावित

एसआई की भर्ती के लिए करीब 500 पदों की डिमांड यानी मांगपत्र मप्र शासन गृह विभाग से औपचारिक तौर पर कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) को मिला है। यह भर्ती साल 2017 के बाद हो रही है और मप्र को नए युवा, सब इंस्पेक्टर मिलने जा रहे हैं।

सिपाही भर्ती में 7500 पद

इसके साथ ही मप्र शासन गृह विभाग ने 7500 पद की भर्ती भी ईएसबी को भेजी हुई है। इसका भी औपचारिक तौर पर डिमांड यानी मांगपत्र ईएसबी को मिल चुका है। हालांकि सिपाही की भर्ती बीच-बीच में होती रही है।

खबर यह भी...मध्य प्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सिपाही भर्ती कहां अटकी, कारण जानकर चौंक जाएंगे

सीएम और डीजीपी की थी प्राथमिकता

इन भर्ती को लेकर खासकर एसआई की भर्ती आठ साल से नहीं होने को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव काफी संजीदा थे और उन्होंने कहा था कि जल्द ही इस पर काम होगा। सीएम के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी इस मामले में कुछ समय पहले ट्वीट कर कहा था कि जल्द ही एसआई और सिपाही के लिए भर्ती होगी। इसके बाद इसमें पुलिस मुख्यालय में तेजी से काम हुआ और रिक्त पदों की जानकारी निकाली गई। आखिरकार इसकी भर्ती के लिए डिमांड ईएसबी को भेज दी गई।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मप्र में सब इंस्पेक्टर की 500 भर्ती | सब इंस्पेक्टर की परीक्षा | सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा | mp constable bharti | आईपीएस कैलाश मकवाना | Mp latest news | cm mohan yadav news | पीएचक्यू एमपी‍

मोहन यादव मप्र शासन Mp latest news पीएचक्यू एमपी सब इंस्पेक्टर ईएसबी मप्र में सब इंस्पेक्टर की 500 भर्ती सब इंस्पेक्टर की परीक्षा आईपीएस कैलाश मकवाना cm mohan yadav news डीजीपी कैलाश मकवाना mp constable bharti सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा