INDORE : मप्र पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। करीब आठ साल बाद यह भर्ती होगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने भर्ती नियम जारी कर दिए हैं और शुक्रवार रात को गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 'द सूत्र' ने इस नोटिफिकेशन की जानकारी देते हुए बताया था कि पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदल दी गई है। खासकर सिलेबस को काफी टफ कर दिया गया है, लेकिन एक नियम ने सबसे ज्यादा पेंच कर दिया है। इस पेंच के कारण यह परीक्षा संघ लोक सेवा आय़ोग (यूपीएससी) की किसी परीक्षा से भी ज्यादा टफ हो गई है।
इस नियम से सबसे ज्यादा पेंच
इसमें सबसे बड़ा पेंच मेन्स परीक्षा में डाला गया है। इसमें दो पेपर 300-300 अंक के होंगे। हर पेपर में दो खंड ए और बी होंगे, इनके 150-150 अंकों के होंगे।
इसमें पेंच यह है कि हर खंड में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। यहां तक तो ठीक था लेकिन इसमें दूसरा नियम है कि नेगेटिव मार्किंग भी होगी। यानी यदि आपको प्रश्न का जवाब नहीं आता तो आप इसे छोड़ नहीं सकते है, इसे अंटेप्ट करना ही होगा और अंटेप्ट किया और गलत हुआ तो नेगेटिव मार्किंग भी होगी। यही इस परीक्षा का सबसे बड़ा पेंच है। यूपीएससी भी नेगेटिव मार्किंग करता है, लेकिन वह प्री में करता है और इसमें उम्मीदवार को सवाल को अटेम्ट करना जरूरी नहीं होता है। यानी यह एसआई भर्ती यूपीएससी से भी टफ साबित होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Madhya Pradesh सरकार ने मांगा EWS आरक्षण पर समय | हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई
मप्र सब इंस्पेक्टर भर्ती के नियम गृह विभाग से जारी, पूरा सिलेबस और चयन प्रक्रिया बदली
दूसरा टफ नियम
परीक्षा चार चऱणों में होगी- पहले प्री होगी जो केवल स्क्रूटनी होगी यानी मेन्स में बैठने के लिए पात्रता परीक्षा होगी। यह सौ अंक का होगा। इसमें नेगेटिव नहीं होगी। पद के दस गुना उम्मीदवार को मेन्स के लिए क्वालीफाई माना जाएगा। फिर इसके बाद मेन्स होगी जिसमें दो पेपर होंगे। इसमें पास होने वालों को पद से तीन गुना को फिजिकल परीक्षा और इंटरव्यू के लिए पात्र माना जाएगा। फिजिकल 100 अंक का और इंटरव्यू 50 अंक का होगा। इस तरह मेरिट मेन्स के 600 अंक और फिजिकल व इंटरव्यू के कुल अंक 150 अंक मिलाकर कुल 750 अंक से बनेगी।
साल 2017 के बाद आ रही परीक्षा
सबसे बड़ी बात यह भर्ती साल 2017 के बाद आ रही है, यानी पूरे आठ साल बाद। हालांकि, यह कब होगी और इसका नोटिफिकेशन कब आएगा यह साफ नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल यह एसआई की भर्ती निकलेगी और गृह विभाग में इसकी तैयारियां चल रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
ओडिशा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर नौकरी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख
कैसे तैयार किया गया था भारत का संविधान, आसान भाषा में समझिए
अब सिलेबस में यह किया
गृह विभाग ने मेन्स में नेगेटव मार्किंग के साथ बहुविकल्प स्तर पर 300-300 अंक के दो पेपर रखे हैं। हर पेपर में खंड ए व बी होंगे जो 150-150 अंक के होंगे। पहले पेपर के खंड ए में इतिहास और भारतीय समाज के प्रश्न होंगे, खंड बी में गर्वेनेंस, संविधान, न्याय, कानून जैसे विषय होंगे। दूसरे पेपर के खंड ए में करंट अफेयर्स, इकानामिक्स, टेक्नोलॉजी, पर्यावरण जैसे विषय होंगे तो वहीं खंड बी में रिजनिंग व डेटा इंटरप्रिटेसन विषय होंगे।