सीधी में पत्रकार रवि पाण्डेय के घर आगजनी का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

सीधी में पत्रकार रवि पाण्डेय के घर में कथित आगजनी पर बवाल मच गया है। घटना का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने पत्रकारिता पर हमले का आरोप लगाकर सरकार को घेरा है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
PATRAKAR SIDHI
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी के सीधी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक पत्रकार के घर में आगजनी की घटना दिखाई दे रही है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह हमला पत्रकारिता में सच बोलने की सजा है। पत्रकार रवि पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके चलते उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया।

ladli behna yojana the sootr

कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसे पत्रकारिता पर हमला बताया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार से इस घटना पर जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सच लिखने और बोलने की सजा पत्रकार को दी जा रही है।

उमंग सिंघार बोले–सच्चाई उजागर करने की मिली सजा

एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा सीधी के पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की मिली सज़ा। पत्रकार रवि पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन सत्ता को यह रास नहीं आया। उनकी आवाज को दबाने के लिए उनका घर ही जला दिया गया।

जीतू पटवारी ने कहा– प्रदेश में अराजकता चरम पर

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। सीधी में पत्रकार रवि कुमार के घर को आग लगा दी गई, आरोप है कि उन्हें पहले से धमकियाँ मिल रही थीं। उनके पास मोबाइल रिकॉर्डिंग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।

कमलनाथ बोले–यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए एक्स पोस्ट किया सीधी के पत्रकार रवि कुमार के घर में आगजनी की घटना बेहद निंदनीय है। यह केवल एक घर पर हमला नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मांग की कि पीड़ित को तत्काल न्याय मिलना चाहिए।

भाजपा शासन में जल रही है कलम: हेमंत कटारे

एमपी के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने पर पत्रकार का घर जला दिया गया — यह आग सत्ता के डर की चिंगारी थी। भाजपा शासन में कलम की आवाज को जलाया जा रहा है।"
कटारे ने कहा कि पत्रकारों को दबाने की संस्कृति बंद होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की।

एफएसएल की टीम करेगी जांच

मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना की एफएसएल की टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि पाण्डेय कौन हैं?

बताया जा रहा है कि रवि पाण्डेय, सीधी जिले के एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जो क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और जनहित से जुड़ी समस्याओं को उजागर करते रहे हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से वे लगातार सवाल उठाते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वे हाल ही में एक बड़े घोटाले को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे।

यह भी पढ़़ें: राहुल गांधी से बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष- संगठन चलाने में सांसद, विधायकों के वेतन से दें हिस्सा

यह भी पढ़़ें:  AICC प्रतिनिधियों की सूची पर MP कांग्रेस में घमासान, जीतू पटवारी के फैसले का हुआ विरोध

सरकार की प्रतिक्रिया

घटना पर अब तक सरकार या बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, मामले की जांच की मांग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: BJP ने कांग्रेस की जय संविधान रैली का निकाला तोड़, 14 अप्रैल को यह करेगी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश उमंग सिंघार formar cm kamalnath Jitu Patwari Hemant Katare उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पत्रकार के घर पर हमला सीधी Sidhi news