/sootr/media/media_files/2025/04/06/E8qhDY5cvSDk7TZAhFIJ.jpg)
एमपी के सीधी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक पत्रकार के घर में आगजनी की घटना दिखाई दे रही है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि यह हमला पत्रकारिता में सच बोलने की सजा है। पत्रकार रवि पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके चलते उनके घर को आग के हवाले कर दिया गया।
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसे पत्रकारिता पर हमला बताया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार से इस घटना पर जवाब मांगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सच लिखने और बोलने की सजा पत्रकार को दी जा रही है।
उमंग सिंघार बोले–सच्चाई उजागर करने की मिली सजा
एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा सीधी के पत्रकार को निष्पक्ष पत्रकारिता करने की मिली सज़ा। पत्रकार रवि पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन सत्ता को यह रास नहीं आया। उनकी आवाज को दबाने के लिए उनका घर ही जला दिया गया।
सीधी के पत्रकार को निषपक्ष पत्रकारिता करने की मिली सज़ा!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) April 5, 2025
निष्पक्ष पत्रकारिता के साहसिक प्रतीक, सीधी के पत्रकार रवि पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उनकी आवाज को शांत करने के लिए उनके घर को ही जला दिया गया, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने सच्चाई उजागर करने की हिम्मत… pic.twitter.com/9Q7vmKvzbr
जीतू पटवारी ने कहा– प्रदेश में अराजकता चरम पर
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश में अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। सीधी में पत्रकार रवि कुमार के घर को आग लगा दी गई, आरोप है कि उन्हें पहले से धमकियाँ मिल रही थीं। उनके पास मोबाइल रिकॉर्डिंग होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।
मप्र में अराजकता अपने चरम दौर को पार कर चुकी है! गरीब, मजदूर, वंचित, शोषित, दलित, आदिवासी और महिलाओं के साथ-साथ अब मीडिया पर भी खुलेआम हमला हो रहा है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) April 6, 2025
सीधी के पत्रकार श्री रवि कुमार के घर को आग लगा दी गई! आरोप है कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे थे! मोबाइल रिकॉर्डिंग का सबूत होने के… pic.twitter.com/FOxNduArNG
कमलनाथ बोले–यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना की निंदा करते हुए एक्स पोस्ट किया सीधी के पत्रकार रवि कुमार के घर में आगजनी की घटना बेहद निंदनीय है। यह केवल एक घर पर हमला नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने मांग की कि पीड़ित को तत्काल न्याय मिलना चाहिए।
सीधी के पत्रकार श्री रवि कुमार के घर में आग लगाने की घटना अत्यंत निंदनीय है। यह अभिव्यक्ति की आज़ादी पर क्रूर हमला है और प्रदेश में क़ानून व्यवस्था के समाप्त हो जाने का सबूत है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 6, 2025
श्री रवि कुमार को तत्काल न्याय मिलना चाहिए।
pic.twitter.com/XMaaOUkQc5
भाजपा शासन में जल रही है कलम: हेमंत कटारे
एमपी के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने पर पत्रकार का घर जला दिया गया — यह आग सत्ता के डर की चिंगारी थी। भाजपा शासन में कलम की आवाज को जलाया जा रहा है।"
कटारे ने कहा कि पत्रकारों को दबाने की संस्कृति बंद होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की।
भाजपा राज में जलती है कलम की आवाज!
— Hemant Satyadev Katare (@HemantKatareMP) April 5, 2025
सीधी के निर्भीक पत्रकार रवि पाण्डेय ने जब भ्रष्टाचार की पोल खोली, तो भाजपा के संरक्षित गुंडों ने उनका घर जला दिया — ये आग नहीं थी, ये सत्ता के डर की चिंगारी थी!
सच की कीमत चुकानी पड़ी, क्योंकि उन्होंने झुकने से इनकार किया।
भाजपा सरकार को जवाब… pic.twitter.com/O4F9SHWihs
एफएसएल की टीम करेगी जांच
मामले की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना की एफएसएल की टीम आग लगने के कारणों की जांच करेगी। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रवि पाण्डेय कौन हैं?
बताया जा रहा है कि रवि पाण्डेय, सीधी जिले के एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, जो क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और जनहित से जुड़ी समस्याओं को उजागर करते रहे हैं। सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से वे लगातार सवाल उठाते रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वे हाल ही में एक बड़े घोटाले को लेकर रिपोर्ट कर रहे थे।
यह भी पढ़़ें: AICC प्रतिनिधियों की सूची पर MP कांग्रेस में घमासान, जीतू पटवारी के फैसले का हुआ विरोध
सरकार की प्रतिक्रिया
घटना पर अब तक सरकार या बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, मामले की जांच की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: BJP ने कांग्रेस की जय संविधान रैली का निकाला तोड़, 14 अप्रैल को यह करेगी
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें