MP Startup Summit 2026: भोपाल में स्टार्टअप्स का सबसे बड़ा महाकुंभ कल से

मध्यप्रदेश में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत होने जा रही है। भोपाल में 11-12 जनवरी को बड़ा सम्मेलन होगा। सीएम मोहन यादव इसका भव्य शुभारंभ करेंगे।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
MP Startup Summit 2026, The biggest Mahakumbh of startups in Bhopal from tomorrow

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 11 और 12 जनवरी को भोपाल के रवींद्र भवन में होगा। यह समिट देशभर के स्टार्टअप्स, निवेशकों, इन्क्यूबेटर्स और नीति निर्माताओं को एक मंच पर लाएगा। समिट में राज्य के नीति-आधारित सुधारों और निवेश अवसरों पर चर्चा की जाएगी। इसके माध्यम से स्टार्टअप सफलता की प्रेरक कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा। 

इस खबर को 5 पाइंट में समझें

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 की मुख्य बातें 5 छोटे बुलेट पॉइंट्स में दी गई हैं:

तारीख और स्थान: 11-12 जनवरी 2026 को भोपाल के रवींद्र भवन में भव्य स्टार्टअप समिट का आयोजन होगा।

मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता जैसे दिग्गज युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।

प्रमुख लक्ष्य: इस समिट का उद्देश्य मध्यप्रदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करना और नया निवेश लाना है।

खास आकर्षण: कार्यक्रम में स्टार्टअप पिचिंग, अवॉर्ड्स और बड़े निवेशकों के साथ नेटवर्किंग करने का सुनहरा मौका मिलेगा।

पंजीकरण: इच्छुक प्रतिभागी स्टार्टअप मध्यप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तुरंत पूरा कर सकते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

चूहे-दीमक खा गए 7 करोड़ का धान... बयान देने वाले DMO को नोटिस जारी, केंद्र प्रभारी निलंबित

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, भारतीय नौसेना भर्ती 2026 में करें आवेदन

पहला दिन: स्किल बिल्डअप और नाॅलेज शेयरिंग पर चर्चा 

समिट के पहले दिन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स की सहभागिता, स्किल बिल्डअप और नाॅलेज शेयरिंग पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की शुरुआत “इन्क्यूबेटर सस्टेनेबिलिटी” पर मास्टर क्लास से होगी। इसमें NSRCEL (IIM बैंगलोर), ISBA, और IIM इंदौर जैसे देश के प्रमुख इन्क्यूबेटर्स के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसके बाद एग्री एफपीओ को स्टार्टअप्स के रूप में विकसित करने और वैल्यू चेन ट्रांसफॉर्मेशन पर पैनल चर्चा होगी। दोपहर में स्टार्टअप पिचिंग सत्र (क्वालिफायर राउंड) आयोजित होगा, जिसमें चयनित स्टार्टअप्स निवेशकों और मेंटर्स के सामने अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

दूसरा दिन: boAt के अमन गुप्ता का देंगे टिप्स

सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस भव्य कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। युवाओं के लोकप्रिय उद्यमी अमन गुप्ता भी इस मंच पर नजर आने वाले हैं। 'बोट' (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता अपने संघर्ष की कहानी सुनाएंगे। उनके साथ इंश्योरेंस देखो के अंकित अग्रवाल भी अपने अनुभव साझा करेंगे। इन दिग्गजों की मौजूदगी से प्रदेश के युवाओं खाफी फायदा होने वाला है।

स्टार्टअप प्रदर्शनी के माध्यम से नए उत्पादों को बाजार में पहचान मिलने वाली है। राज्य सरकार इस दौरान कई महत्वपूर्ण रणनीतिक समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेगी। सिंगल-क्लिक इंसेंटिव पहल से अब उद्यमियों को सरकारी मदद बहुत जल्दी मिलेगी।

पुरस्कार, प्रदर्शनी और नेटवर्किंग के अवसर

समिट के दौरान मध्यप्रदेश स्टार्टअप अवार्ड्स, "MP Startup Inspiring Stories" संकलन का विमोचन, सिंगल-क्लिक इंसेंटिव पहल और राष्ट्रीय संस्थानों के साथ एमओयू भी किए जाएंगे। इसके अलावा, महिला उद्यमिता, ओडीओपी-एमएसएमई, सोशल मीडिया मार्केटिंग और वैश्विक विस्तार रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। इस समिट के माध्यम से प्रतिभागियों को नेटवर्किंग और सहयोग के अवसर मिलेंगे। इससे वे एक दूसरे से सीख सकते हैं और अपने व्यवसाय को नए स्तर पर ले जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं:

रजिस्ट्रेशन करने का आसान तरीका

  • वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर पर स्टार्टअप मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट www.startupmp.gov.in खोलें।

  • इवेंट लिंक चुनें: होमपेज पर आपको "MP Startup Summit 2026" का बैनर या 'Register Now' का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

  • कैटेगरी चुनें: अपनी सही कैटेगरी चुनें (जैसे- Startup, Student, Investor, या MSME)। हर कैटेगरी के लिए अलग फॉर्म हो सकता है।

  • जानकारी भरें: अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपने स्टार्टअप या बिजनेस की बेसिक जानकारी फॉर्म में ध्यान से भरें।

  • सबमिट और कन्फर्मेशन: फॉर्म भरकर 'Submit' बटन दबाएं। इसके बाद आपके पास ईमेल या मैसेज पर एक कन्फर्मेशन कोड या टिकट आएगा, उसे संभाल कर रखें। 

यह जरूरी बातें ध्यान रखें

  1. कोई फीस नहीं: ज्यादातर सरकारी स्टार्टअप इवेंट्स में रजिस्ट्रेशन फ्री होता है, लेकिन सीटें सीमित होती हैं।

  2. आईडी कार्ड: इवेंट के दिन (11 जनवरी) अपना एक वैलिड फोटो आईडी और रजिस्ट्रेशन स्लिप साथ जरूर ले जाएं।

  3. पिचिंग: अगर आप अपना आइडिया निवेशकों को दिखाना चाहते हैं, तो 'Startup Pitching' वाले सेक्शन को भी जरूर भरें।

यह खबरें भी पढ़ें...

आदिवासी छात्रा ने सपना पूरा करने लगाई गुहार, सीएम बोले करेंगे मदद

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की 180 स्पीड पर नहीं छलका बूंदभर पानी, 17 जनवरी से शुरुआत

यह भी समझें: क्या होती है इन्क्यूबेटर सस्टेनेबिलिटी

इनक्यूबेटर स्टार्टअप के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे स्टार्टअप के इनोवेशन को पोषण और सहायता देने के लिए बुनियादी ढांचे, मेंटरशिप और फाइनेंशियल सहायता जैसे आवश्यक संसाधन प्रदान करते हैं। भारत में 400+ इनक्यूबेटर हैं, जिनमें से अधिकांश प्रारंभिक चरण में हैं। स्टार्टअप इंडिया का उद्देश्य मौजूदा इनक्यूबेटरों की क्षमताओं को बढ़ाना और नए इनक्यूबेटर स्थापित करने में सहायता भी प्रदान करना है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल IIM इंदौर मध्यप्रदेश स्टार्टअप समिट-2026 boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता स्टार्टअप मध्यप्रदेश
Advertisment