/sootr/media/media_files/2026/01/10/baga-student-anamika-cm-help-doctor-2026-01-10-17-46-21.jpg)
News In Short
सीधी की छात्रा अनामिका बैगा ने सीएम से डॉक्टर बनने के लिए मदद की गुहार लगाई।
अनामिका के पिता के पास पैसे नहीं, NEET की तैयारी और कोचिंग के लिए मदद चाहिए।
सीएम ने फेसबुक पर पोस्ट कर मदद का भरोसा दिलाया और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मदद का आश्वासन दिया, लेकिन कलेक्टर से संपर्क नहीं हो सका।
सीएम ने भरोसा जताया कि अनामिका एक दिन डॉक्टर बनकर राज्य का नाम रोशन करेगी।
News In Detail
मध्य प्रदेश के सीधी में एक बैगा आदिवासी छात्रा की दर्दभरी कहानी सामने आई है। अनामिका बैगा, जो सीधी जिले के ग्राम छिंरधौहनी की निवासी हैं। अनामिका ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। वह 9 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंची, लेकिन हाई सिक्योरिटी के चलते वह सीएम से नहीं मिल पाई।
![]()
क्या कहा अनामिका ने-
अनामिका ने मीडिया के सामने रोते हुए अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया और कहा, मैं बैगा आदिवासी हूं, मुझे डॉक्टर बनना है। मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है। मैंने विधायक, सांसद और कलेक्टर से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कहीं से कोई सहारा नहीं मिला।
अनामिका ने बताया कि उसने दो साल पहले 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। अब उसे NEET की तैयारी, कोचिंग और छात्रावास की मदद की सख्त जरूरत है।
"मैं बैगा आदिवासी हू, मुझे डॉक्टर बनना है। पर मेरे पापा के पास इतना पैसा नहीं है कि मुझे पढ़ा पाए...,"
— TheSootr (@TheSootr) January 10, 2026
➡️रोते हुए यह फरियाद लेकर सीधी जिले कि अनामिका बैगा मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यक्रम में पहुँची थी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को साझा किया।… pic.twitter.com/HcmLeOdMQL
सीएम ने की त्वरित कार्रवाई, मदद का वादा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अनामिका की परेशानी को गंभीरता से लिया। साथ ही अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा, कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि अनामिका NEET की तैयारी कर रही है और उसे कोचिंग और छात्रावास के लिए मदद चाहिए। सीएम ने जल्द ही उसकी मदद के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के बाद हर संभव सहायता करेगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि अनामिका एक दिन एक विख्यात चिकित्सक बनकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 10, 2026
यह संज्ञान…
कलेक्टर से मदद की उम्मीद, विधायक ने किया समर्थन
इस मामले में सीधी जिले के धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने बताया कि अनामिका पहले भी मदद मांगने आई थी। उन्होंने कलेक्टर को मदद करने के लिए कहा था। हालांकि, कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
निकर्ष
सीधी की बैगा छात्रा अनामिका ने डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सीएम से मदद की अपील की। उसकी कठिनाइयों को समझते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मदद का वादा किया और उसे पूरी सहायता देने का भरोसा दिलाया। विधायक और कलेक्टर से भी मदद की उम्मीद जताई गई है। इससे यह साबित होता है कि, यदि सरकारी मदद मिल जाए तो ऐसे छात्रा अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।
ये खबरें भी पढ़ें....
सागर दौरे पर सीएम मोहन यादव, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
राज्यसभा चुनाव को लेकर एमपी कांग्रेस में मच रहा घमासान! दिग्गी का कार्यकाल अप्रैल में होगा खत्म
भोपाल में IPS मीट 16 जनवरी से: आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों पर होगी चर्चा
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- नई बोरिंग पर लगेगी रोक, पानी की रोज होगी जांच
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us