भोपाल में IPS मीट 2026: पुलिसिंग के भविष्य पर मंथन, दो दिन चलेगा विचारों का महाकुंभ

भोपाल में 16-17 जनवरी को आयोजित IPS मीट में पुलिसिंग की चुनौतियों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे, सेवानिवृत्त अधिकारी और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
IPS Meet 2026 in Bhopal Brainstorming on the future of policing

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. राजधानी भोपाल में हर साल की परंपरा को निभाते हुए इस बार भी IPS एसोसिएशन की वार्षिक मीट आयोजित की जा रही है। दो दिन तक चलने वाला यह आयोजन 16 और 17 जनवरी को होगा। मीट में देश और प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अफसर हिस्सा लेंगे।

किन मुद्दों पर होगा मंथन?

इस बार की मीट में पहले सत्र का विषय अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन चर्चा ऐसे मुद्दों पर होगी जो आधुनिक पुलिसिंग की चुनौतियों से सीधे जुड़े हैं। पिछले साल साइबर क्राइम, ड्रग्स नेटवर्क, ट्रैफिक मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई थी। इस बार भी वर्तमान हालात के अनुसार विषयों का चयन किया जाएगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को भागीरथपुरा जाने की लिखित मंजूरी नहीं, प्रशासन की सलाह ना जाएं तो बेहतर

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पोस्टर पर NSUI ने गोबर फेंका, नारेबाजी की

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

आईपीएस मीट का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम के दौरान न सिर्फ विचार-विमर्श होगा, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और खेल गतिविधियां भी शामिल रहेंगी, जिससे माहौल अनौपचारिक और संवादात्मक बने।

रिटायर्ड IPS अफसर और विशेषज्ञ भी होंगे शामिल

आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं एडीजी एसएएफ चंचल शेखर के अनुसार, इस मीट में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। कुछ विशेष सत्रों के लिए विषय विशेषज्ञों को भी बुलाया जाएगा, ताकि अनुभव और विशेषज्ञता का साझा मंच तैयार हो सके।

कार्यक्रम की रूपरेखा तय

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सभी पूर्व आईपीएस अफसरों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। डीजीपी के निर्देश पर दो दिवसीय कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए भी कई विशेष गतिविधियां और आयोजन प्रस्तावित हैं।

IPS मीट के दौरान जिलों की कमान नॉन-IPS के हाथ

मीट के दौरान प्रदेश के सभी आईपीएस अफसर भोपाल में मौजूद रहेंगे। ऐसे में जिलों की जिम्मेदारी नॉन-आईपीएस अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इन दो दिनों में एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की कमान संभालेंगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

एमपी में पहली बार बनेगी ड्रोन विंग, आसमान से होगी अपराधियों पर नजर

एमपी में छात्रों से वसूली जारी, पारदर्शिता सिर्फ फाइलों तक सीमित

20 जनवरी के बाद तबादलों की संभावना

भोपाल में IPS मीट 2026 के बाद एमपी में प्रशासनिक फेरबदल की भी उम्मीद जताई जा रही है। 1 जनवरी को हुए प्रमोशन के बाद कई एसपी डीआईजी और डीआईजी आईजी बन चुके हैं।

कुछ प्रमोशन अभी लंबित हैं, इसलिए माना जा रहा है कि 20 जनवरी तक तबादलों की सूची जारी हो सकती है।
भोपाल में होने जा रही IPS मीट सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि पुलिसिंग के भविष्य, अनुभवों के आदान-प्रदान और प्रशासनिक बदलावों का अहम मंच साबित हो सकती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आईपीएस अफसर राजधानी भोपाल मंथन एमपी में प्रशासनिक फेरबदल भोपाल में IPS मीट 2026 IPS एसोसिएशन की वार्षिक मीट
Advertisment