जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को भागीरथपुरा जाने की लिखित मंजूरी नहीं, प्रशासन की सलाह ना जाएं तो बेहतर

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र का दौरा करने की योजना बनाई थी। प्रशासन ने उन्हें दौरे की अनुमति नहीं दी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
No written approval for Jeetu Patwari, Umang Singhar to go to Bhagirathpura

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

indore. इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी कांड के चलते 17 की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा अभी तक अस्पातल में उपचाररत हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भागीरथपुरा जाने की बात कही थी और उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी जा रहे हैं, लेकिन अब इस माामले में इंदौर जिला प्रशासन ने दोनों ही औपचारिक मंजूरी देने से मना कर दिया है।

इसलिए नहीं दे रहे मंजूरी

प्रशासन का तर्क है कि वहां आईसीएमआर की टीम आई है और सर्वे का काम चल रहा है। ऐसे में यह काम प्रभावित होगा। अभी नेताओं का एरिया में जाना रोक दिया गया है। इसके चलते अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पार्षद कमल वाघेला व अन्य भी एरिया में नहीं घूम रहे हैं।  

यह खबरें भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह बोले- इंदौर में लोग मर रहे और पार्षद झूला झूल रहे

इंदौर में दूषित पानी से हुई 30 की मौत, जीतू पटवारी ने किया दावा

पटवारी ने किया था फोन

पटवारी ने भागीरथपुरा जाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को फोन किया था। वहां जाने की लिखित मंजूरी की मांग की थी, जिसे प्रशासन ने मना कर दिया। नियमों के तहत इस तरह की लिखित मंजूरी की कोई बात ही नहीं है। वहीं पटवारी ने यह भी कहा था कि प्रशासन की गाड़ियों से उन्हें ले जाया जाए, इस पर भी इंकार कर दिया गया। 

यह है दोनों के जाने का कार्यक्रम

दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 6 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे पटवारी और सिंघार दोनों को ही भागीरथपुरा दौरे पर जाना है इनका कार्यक्रम है कि वह वहां पर प्रभावित परिजनों से मुलाकात करेंगे और पूरी घटना का जानकारी लेंगे। इसके बाद वह चाचा नेहरू व अन्य अस्पतालों में जाकर भर्ती मरीजों से भी मुलाकात करेंगे। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर भागीरथपुरा कांड हादसे पर न कांग्रेस मैदान में, न भाजपा के दिग्गजों की संवेदना

इंदौर में गंदा पानी कांड से 17वीं मौत, बेटे से मिलने आए रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गई जान

इसके पहले हो चुका है हंगामा

इसके पहले कांग्रेस द्वारा बनाए गए जांच दल ने भी भागीरथपुरा में दौरा किया था। शनिवार को हुए इस दौरे में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार व प्रताप ग्रेवाल, शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे व अन्य नेता थे। इस दौरान उन्हें घेर लिया गया था और चप्पल व चूड़ियां भी फेंकी गई थी। इसके बाद पुलिस ने इन सभी नेताओं की गिरफ्तारी ली थी और बाद में मुचलके पर रिहा किया था। इसके बाद पटवारी ने इंदौर में रविवार को आकर कांग्रेस की बैठक ली और इस मामले को जन आंदोलन बनाने व मंगलवार को मौके पर सिंघार के साथ जाने की घोषणा की थी। इसी के तहत अब दोनों वहां जा रहे हैं।

जीतू पटवारी यह बोले

वहीं जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- पिछले चार दिनों में मैंने तीन बार इंदौर कलेक्टर से इस विषय पर चर्चा की है। हम भागीरथपुरा के पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उनका दर्द साझा करना चाहते हैं। यह हमारा संवैधानिक अधिकार है, जिसमें सरकार या प्रशासन किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डाल सकता।

मैं एक बार पुनः स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं स्वयं एवं नेता प्रतिपक्ष @UmangSinghar कल 6 जनवरी को भागीरथपुरा जाकर पीड़ित परिवारों से भेंट करेंगे। हमें आशा है कि प्रशासन बिना किसी दबाव के पूर्ण सहयोग करेगा। हमारे इंदौरवासी गहरे दुःख और पीड़ा में हैं और कांग्रेस उनके हर दुःख में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है।

इंदौर जिला प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी महापौर पुष्यमित्र भार्गव भागीरथपुरा इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी
Advertisment