इंदौर में दूषित पानी से हुई 30 की मौत, जीतू पटवारी ने किया दावा

इंदौर में दूषित पानी से 30 मौतों का दावा। जीतू पटवारी ने सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। 11 जनवरी को कांग्रेस का मार्च और राहुल गांधी के आने की संभावना।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
jitu patwari indore dirty water death claim
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • जीतू पटवारी का दावा है कि, इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से 17 नहीं, बल्कि 30 मौतें हुई हैं। 
  • 11 जनवरी को इंदौर में कांग्रेस का बड़ा मार्च, राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है।
  • देवास एसडीएम आनंद मालवीय और सहायक ग्रेड-तीन अमित चौहान निलंबित।
  • जी राम जी योजना में राज्य की 40% हिस्सेदारी को पटवारी ने बजट पर बोझ बताया।
  • केंद्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों के हक के लिए कांग्रेस का बड़ा अभियान।

मध्य प्रदेश की राजनीति में इंदौर का दूषित पानी अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि प्रशासन मौतों के असली आंकड़ों को छिपाने में लगा है। पटवारी के अनुसार इंदौर के भागीरथपुरा कांड में 17 नहीं, 30 मौतें हुई हैं।

सरकार आंकड़ों की बाजीगरी कर जनता से असल सच्चाई को लगातार छिपा रही है। भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम जनता अपनी जान गंवा रही है।

आंकड़ों की हेराफेरी और 'पोल खुलने' का डर

जीतू पटवारी ने इंदौर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में मौतों का आंकड़ा 17 बताया जा रहा है। वह असल में 30 तक पहुंच चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भ्रष्टाचार की कीमत आम जनता अपनी जान देकर चुका रही है। 

पटवारी ने सख्त लहजे में कहा, हमारे नेताओं को प्रभावित क्षेत्रों और अस्पतालों में जाने से रोका जा रहा है, क्योंकि सरकार को डर है कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए।

भागीरथपुरा कांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताई भागीरथपुरा में पानी की नई सैंपल रिपोर्ट, बैक्टीरिया मुक्त

भागीरथपुरा कांड :  डिस्चार्ज हुए मरीज फिर पहुंचे अस्पताल, किडनी और लीवर तक पहुंचा संक्रमण

कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे भागीरथपुरा, लोगों ने फेंकी चप्पल

इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

10 हजार रुपए प्रति व्यक्ति खर्च, फिर भी दूषित पानी

संसाधनों के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए पटवारी ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इंदौर में एक व्यक्ति पर पानी का खर्च 10 हजार रुपए आता है। इसके बावजूद जनता को पीने योग्य साफ पानी नहीं मिल रहा है।

इस विफलता के खिलाफ उन्होंने जनता से अपील की है कि वे 11 जनवरी को कांग्रेस के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल हों। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी इंदौर आ सकते हैं।

SDM के निलंबन को बताया तानाशाही

देवास में SDM आनंद मालवीय के निलंबन पर भी जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सच बोलने की हिम्मत दिखा रहा है, उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

पटवारी के अनुसार, SDM ने अपनी रिपोर्ट में सच लिखा, तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। यह पूरी तरह से तानाशाही  है। उन्होंने साफ किया कि सरकार सच को दबाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रही है।

शिवराज सिंह चौहान को जीतू की चेतावनी 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र से निकाली जा रही है। किसान न्याय यात्रा पर पटवारी ने कहा कि किसान के बेटे होने के नाते उन्हें किसानों की आवाज सुननी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिला, तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर विरोध करेगी।

जी राम जी योजना पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास बजट की कमी है और केंद्र-राज्य के बीच फंड शेयरिंग के नए नियमों ने योजना के मूल स्वरूप को ही खत्म कर दिया है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी इंदौर दूषित पानी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागीरथपुरा भागीरथपुरा कांड इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी
Advertisment