इंदौर में गंदा पानी कांड से 17वीं मौत, बेटे से मिलने आए रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गई जान

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से फैल रहे संक्रमण का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। बीमारियों के साथ मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

author-image
Rahul Dave
New Update
bhagirathpura contaminated water deaths indore
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से लोगों के बीमार होने के साथ ही मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। अब एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) की जान चली गई। वे मूल रूप से धार जिले के निवासी थे और नए साल पर बेटे से मिलने इंदौर आए थे।

जांच में पता चला किडनी फेल

परिजनों के मुताबिक, 1 जनवरी को अचानक उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में किडनी फेल होने के लक्षण सामने आए।

हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू और फिर वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि किडनी संक्रमण दूषित पानी पीने के बाद ही हुआ।

अस्पतालों में अब भी 142 मरीज

दूषित पानी से बीमार हुए मरीजों का इलाज अब भी विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 398 मरीज अस्पतालों में भर्ती कराए जा चुके हैं, जिनमें से 256 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

वर्तमान में अलग-अलग अस्पतालों में 142 मरीजों का इलाज जारी है। बॉम्बे हॉस्पिटल में फिलहाल 7 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, जबकि 4 मरीजों की हालत में सुधार के बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

9 हजार से ज्यादा लोगों की जांच

स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाके में बड़े पैमाने पर सर्वे अभियान चलाया है। 4 जनवरी को 2354 घरों में स्वास्थ्य टीमें पहुंचीं, जहां 9416 लोगों की जांच की गई। इस दौरान 20 नए मरीज सामने आए, जबकि 429 पुराने मरीजों का फॉलोअप लिया गया।

भागीरथपुरा कांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें....

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताई भागीरथपुरा में पानी की नई सैंपल रिपोर्ट, बैक्टीरिया मुक्त

भागीरथपुरा कांड :  डिस्चार्ज हुए मरीज फिर पहुंचे अस्पताल, किडनी और लीवर तक पहुंचा संक्रमण

कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे भागीरथपुरा, लोगों ने फेंकी चप्पल

इंदौर हाईकोर्ट में बताई 4, भागीरथपुरा कांड में हुई 16 मौत, अब घर-घर जाकर जुटा रहे इलाज के सबूत

ओआरएस, जिंक और क्लीन वाटर किट बांटी

प्रशासन ने हर घर तक राहत सामग्री पहुंचाने का दावा किया है। प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक परिवार को 10 ओआरएस पैकेट और 30 जिंक टैबलेट वितरित की गई हैं। इसके साथ ही पानी शुद्ध करने के लिए क्लीन वाटर किट भी दी गई है। करीब 17 जागरूकता टीमें लगातार गलियों में घूमकर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं।

क्षेत्र में 5 एंबुलेंस तैनात

सीएमएचओ डॉ. माधव हसनी के अनुसार, क्षेत्र में 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सके।

कोलकाता, दिल्ली, भोपाल से आई टीमें

जल संकट की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता, दिल्ली और भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की टीमें इंदौर पहुंच चुकी हैं। कोलकाता से आए वैज्ञानिक डॉ. प्रमित घोष और डॉ. गौतम चौधरी भागीरथपुरा क्षेत्र से रैंडम सैंपल लेकर वैज्ञानिक पद्धति से जांच करेंगे।

कल हाईकोर्ट में पेश करेंगे विस्तृत रिपोर्ट

इधर, मंगलवार को शासन इस पूरे मामले में हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगा, जिसमें मौतों, इलाज और सुधारात्मक कदमों का पूरा ब्यौरा शामिल होगा।

भागीरथपुरा कांड
Advertisment