MP परिवहन विभाग में फिर तैयार हो रहे सौरभ शर्मा, चौकियों पर वसूली शुरू, तंबू बनाकर वसूली कैंप बने

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 1 जुलाई 2024 को बंद करा दी थी। अब इन परिवहन चौकियों पर एक बार फिर अवैध वसूली शुरू हो गई है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
rto mp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग को लंबे समय के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक जुलाई 2024 को परिवहन चौकियां बंद कर वसूली से निजात दिलाई थी। इन वसूली का सबसे बड़ा खिलाड़ी पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा जेल में हैं। अब कई सौरभ शर्मा परिवहन विभाग में तैयार होने लगे हैं। प्राइवेट कटर और परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर फिर से चौकियों पर वसूली शुरू कर दी है। हाल ही में एक आरक्षक को वीडियो सामने आने के बाद सस्पेंड भी किया गया। 

इन चौकियों पर यह हो गया शुरू

पिटोल चेकिंग प्वाइंट पर तंबू लगा लिया गया है, जहां प्राइवेट कटर और परिवहन कर्मचारी मिलकर वसूली में जुट गए हैं। हाल ही में एक ट्राले को रोककर वसूली करने के चक्कर में प्राइवेट कटर की मौत हो गई थी।

मंडला जिले के पांडुतला चेकिंग प्वाइंट पर वाहन चालक को मारने व पीटने का वीडियो सामने आ चुका है, यह भी वसूली के लिए हुआ। पांडुतला RTO चेकपांइट पर परिवहन विभाग की दादागीरी बगैर वर्दी के चेकिंग और प्राइवेट कटर द्वारा वाहन चालक से अवैध वसूली बिना एंट्री विवाद कर चालक के साथ मारपीट एवं वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ा गया।

mandla toll plaza

यहां तो विधायक ने ही पकड़ा वसूली मामला

प्रदेश के हनुमाना रीवा परिवहन चेकपॉइंट का भी वीडियो सामने आया है। जहां एक बस को रोका गया जिसमे श्रद्धालु बैठे थे, दमोह से काठमांडू दर्शन करने जा रहे थे जिसमे महिला बच्चे भी थे । बस को रात 12 बजे से रोका गया चेकिंग के लिए और इंट्री मांगी गई जब बस वालो ने इंट्री नही दी और विरोध किया तो बस मे से महिला बच्चो को उतारकर उनके साथ परिवहन आरक्षक एवं प्राइवेट गुंडो के द्वारा गाली गलौच कर मारपीट की।

सुबह वहां से विधायक प्रदीप पटेल गुजर रहे थे। उन्होंने रीवा कलेक्टर एवं SP  को मोके पर बुलाया , तब सामने आया कि धमकी दी गई कि 1000 रुपए देना पड़ेगा तभी यहां से जाने देंगे । 

सेंधवा चौकी का यह वीडियो- 500 रुपए तो देने ही पड़ेंगे

सेधवा बालसमंद परिवहन चेक पॉइंट पर अवैध वसूली लेते हुए वीडियो सामने आया। इसमें वीडियो में आरटीओ की  पट्टी लगी स्कॉर्पियो कार नंबर एमपी 09 AE 7776 में 500 रुपए के वसूली के लिए धमका रहा परिवहन आरक्षक नरेन्द्र बरखड़े और देवेंद्र दांगी साफ दिख रहे हैं। धमकाया जा रहा है कि 500 तो देने ही पड़ेंगे नहीं तो केस बना दूंगा। इस वीडियो के बाद परिवहन आयुक्त ने दोनों को निलंबित किया है। 

mp toll plaza

सीएम को फिर पत्र लिखकर बताई सच्चाई, वसूली होने लगी

इस मामले में ट्रक मालिकों और चालकों की शिकायत, वीडियो के बाद इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सीएल मुकाती आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेंस के चेयरमैन राजेंद्र त्रेहान ने हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि आपके द्वारा बंद कराई गई परिवहन चौकियों पर फिर से वसूली कर मोहन सरकार की सुशासन छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...न टोल पर ई कलेक्शन, न ई-पेमेंट, एमपी के इन टोल प्लाजा पर चल रही कैश की मनमानी वसूली

चौकियों पर तंबू लगाकर चेक प्वाइंट के नाम पर वसूली हो रही है। वाहनों को देर तक खड़ा कर परेशान किया जा रहा है और गुंडों (प्राइवेट कटर) द्वारा धमकाया जा रहा है। इसमें परिवहन कर्मचारी भी मिले हुए हैं। चौकियों पर गुंडागर्दी चल रही है। अवैध वसूली कर बीजेपी सरकार की छवि खराब की जा रही है। 

rto mp

परिवहन चौकियों के धंधे में ही पनपा सौरभ शर्मा

परिवहन विभाग से दस साल की सेवा में ही करोडों कमाकर रिटायरमेंट लेने वाले सौरभ शर्मा की काली कमाई का जरिया यही चौकियां रही है। यह चौकियां वह लेता था और यहां से वसूली कर एक बड़ा हिस्सा अपने मालिकों को पहुंचाता था। कम समय में ही उसने इन चौकियों से हर महीने होने वाली करोड़ों की वसूली से अपनी अकूत संपत्ति जमा कर ली थी। अब एक बार फिर इन चौकियों का धंधा शुरू हो गया है। 

यह भी पढ़ें...मंडला में RTO अफसर पर ट्रक ड्राइवर ने बरसा दी चप्पलें, अवैध वसूली का लगाया आरोप

केंद्रीय मंत्री ने भी लिखा था पहले पत्र

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान इन चौकियों का जमकर विरोध हुआ था, यहां दो हजार से लेकर तीन हजार रुपए तक प्रति ट्रक वसूली की जाती थी। यह हर महीने का करोड़ों का धंधा रहा है। इससे परेशान होकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी सीएम और सीएस को पत्र लिखा था लेकिन धंधा नहीं रूका। कई बार प्रदर्शन और धरने हुए। आखिरकार सीएम मोहन यादव की सरकार ने एक जुलाई 2024 को यह चौकियां बंद कर दी थी।

यह भी पढ़ें...राज्य के नौ टोल प्लाजा का संचालन करेंगी महिला स्व-सहायता समूह, मिलेगा 30% कमीशन

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

एमपी में टोलनाका पर अवैध वसूली | चेक पोस्ट पर अवैध वसूली | mp rto | mp RTO News | टोल प्लाजा | टोल नाकों पर अवैध वसूली 

टोल नाकों पर अवैध वसूली टोल प्लाजा mp RTO News mp rto चेक पोस्ट पर अवैध वसूली एमपी में टोलनाका पर अवैध वसूली अवैध वसूली