MP News: मंडला में एक ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी को चप्पलों से पीट दिया। मामले का वीडियो सोमवार को सामने आया है। अफसर ने ड्राइवर को डंडे से मारने की कोशिश की, जिसके जवाब में ड्राइवर ने अपनी चप्पल से आरटीओ अफसर की पिटाई कर दी। ड्राइवर RTO अफसर पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।
अफसर ने मोबाइल छीनने की भी कोशिश
घटना रविवार की है जिसका वीडियो सोमवार को सामने आया है। एक युवक ने पूरी वारदात का मोबाइल से वीडियो बना लिया था, जिसमें ड्राइवर आरटीओ स्टाफ पर अवैध वसूली का आरोप लगाते दिखा। जैसे ही आरटीओ आरक्षक ने वीडियो बनते देखा, उसने युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश की।
ट्रक से लगाया जाम, तीन घंटे फंसी रहे 500 वाहन
घटना के बाद आक्रोशित ट्रक ड्राइवर ने अपना ट्रक सड़क के बीच में अड़ा दिया। इसके बाद हाईवे पर लंबी कतार लगाई गई। करीब तीन घंटे तक वहान फंसे रहे।
पुलिस की समझाइश के बाद हटाया ट्रक
जब मामला और बढ़ने लगा तो किसी ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस की समझाइश के बाद ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी के कागजात दिखाए और ट्रक हटाने को तैयार हुआ।
यह भी पढ़ें..सुलझ गई 160 साल पुरानी पहेली… मटर का रहस्य जो बाद में विज्ञान की सबसे बड़ी खोजों में से एक बन गया
दोनों में से किसी न नहीं की शिकायत
थाना प्रभारी हेमंत बावरिया के मुताबिक, दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया। किसी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद घटना ने तूल पकड़ लिया है और विभागीय स्तर पर कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें...न टोल पर ई कलेक्शन, न ई-पेमेंट, एमपी के इन टोल प्लाजा पर चल रही कैश की मनमानी वसूली
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧