उमंग सिंघार पर लगे गंभीर आरोप, घरेलू हिंसा का केस दर्ज, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी कथित पत्नी प्रतिभा मुद्गल ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उमंग सिंघार को समन जारी किया है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
Umang Singhar wife
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी कथित पत्नी और युवा कांग्रेस नेता प्रतिभा मुद्गल ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। कोर्ट ने इस मामले में सिंघार को समन जारी किया है। प्रतिभा मुद्गल ने आरोप लगाया कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

प्रतिभा मुद्गल ने अदालत में दिए ये तर्क

प्रतिमा ने एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उमंग सिंघार ने पहले भी दो शादियां की थीं और एक रोका हुआ था, लेकिन उन्होंने यह जानकारी छिपाई। उनके साथ भी बिना पूरी जानकारी के शादी की गई थी। शादी के बाद सिंघार ने उन्हें प्रताड़ित किया। अब उन्हें लगातार जान से मारके की धमकियां आ रही हैं।

उमंग सिंघार का जवाब: 'राजनीतिक षड्यंत्र'

उमंग सिंघार ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ एक "राजनीतिक षड्यंत्र" है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पहले ही फैसला दे चुका है। उन्होंने इसे उन्हें फंसाने की साजिश बताया।

यह भी पढ़ें: EOW के बाद इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे उमंग सिंघार, सौंपे परिवहन घोटाले के सबूत, निष्पक्ष जांच की मांग

क्या है घरेलू हिंसा का कानून?

घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों को लेकर भारतीय कानून में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 (Domestic Violence Act, 2005) लागू किया गया है। इस कानून के तहत पीड़िता को सुरक्षा, आर्थिक सहायता और मानसिक उत्पीड़न से बचाव का अधिकार मिलता है।

यह भी पढ़ें: गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का नोटिस, ये है वजह

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Patiala House Court मध्य प्रदेश उमंग सिंघार पर केस दर्ज उमंग सिंघार case filed against Umang Singhar घरेलू हिंसा घरेलू हिंसा कानून umang singh