EOW के बाद इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे उमंग सिंघार, सौंपे परिवहन घोटाले के सबूत, निष्पक्ष जांच की मांग

मध्य प्रदेश के परिवहन घोटाले को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात की और घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे। सिंघार ने मंत्री राजपूत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
umang singhar submits documents Income Tax Department transport scam

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में परिवहन घोटाले को लेकर सियासत जारी है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लोकायुक्त, EOW के बाद अब इस घोटाले के खिलाफ आयकर विभाग (Income Tax Department) में शिकायत दर्ज कराई है और इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं और सोने की ईंटों और अन्य बेनामी संपत्तियों का खुलासा करने की मांग की है।

IT कार्यालय पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

परिवहन घोटाले के मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अब आयकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने महानिदेशक को परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज विभाग को सौंपकर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... परिवहन घोटाले की जांच को लेकर कांग्रेस विधायकों ने पहने कंकाल बने कपड़े, किया प्रदर्शन

मंत्री राजपूत पर लगाए गंभीर आरोप

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंघार ने आरोप लगाया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लोकसेवक के पद पर रहते हुए अवैध संपत्ति बनाई और अपने रिश्तेदारों के नाम पर सैकड़ों एकड़ जमीन का लेन-देन किया। उन्होंने आयकर विभाग से मामले में जांच करने और बेनामी संपत्ति को अटैच करने की मांग की है। सिंघार ने बताया कि महानिदेशक ने मामले में जल्द कार्रवाई का अश्वासन दिया है।

ये खबर भी पढ़ें... सौरभ शर्मा तो छोटी मछली, मगरमच्छों को बचाने छिपाए जा रही सच्चाई

बड़े मगरमच्छों पर नहीं हुई कार्रवाई

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में सिर्फ छोटे छोटी मछलियां को ही पकड़ा जा रहा है, लेकिन बड़ी संपत्ति अर्जित करने वाले बड़े मगरमच्छों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में बड़े आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने इस सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि इस मामले में बड़े मगरमच्छों को बचाया जा रहा है। मामले में कांग्रेस ने लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू के बाद अब आयकर विभाग में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ शिकायत की है।

ये खबर भी पढ़ें... लोकायुक्त के बाद अब उमंग सिंघार ने EOW को सौंपा ज्ञापन, गोविंद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग

प्रतीकात्मक बिस्किट भी दिखाए

इसके अलावा, उमंग सिंघार ने मीडिया से बात करते हुए प्रतीकात्मक रूप से सोने के बिस्किट भी दिखाए और सवाल उठाया कि जिन बड़े आरोपियों ने हजारों करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई है, उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि मामले में केवल सिपाही को गिरफ्तार किया जाता है लेकिन जो बड़े मगरमच्छ गिरफ्त से बाहर हैं।
जिन लोगों ने हजारों करोड़ की अवैध संपत्ति बनाई, जिनके पास पैसा पहुंच रहा था। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जिस परिवहन विभाग का बजट 150-200 करोड़ है, उसमें 5000 करोड़ का घोटाला कैसे हो सकता है।

किसकी हैं सोने की ईंटें

नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि उन्होंने आयकर विभाग से सभी बड़े नामों का खुलासा करने और निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने विभाग से यह भी पूछा कि ये सोने की ईंटें किसकी हैं और इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी मंत्री या अधिकारी को जनता की कमाई को खाने नहीं देगी। उन्होंने कहा की आयकर विभाग को परिवहन घोटाले में शामिल सभी लोगों की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और चुनावी हलफनामे में छिपाई गई संपत्ति के दस्तावेज सौंपे हैं। साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... गोविंद सिंह राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का नोटिस, ये है वजह

5 मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला 

✅ उमंग सिंघार ने आयकर विभाग में परिवहन घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

✅ सिंघार का आरोप है कि सरकार छोटे आरोपियों पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।

✅ उमंग सिंघार ने सोने के प्रतीकात्मक बिस्किट दिखाकर सवाल उठाए कि बड़े आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही।

✅ उन्होंने आयकर विभाग से इस मामले में निष्पक्ष जांच और बड़े नामों का खुलासा करने की मांग की।

✅ सिंघार ने सवाल किया कि जिस परिवहन विभाग का बजट 150-200 करोड़ है, उसमें 5000 करोड़ का घोटाला कैसे हो रहा था।

 परिवहन घोटाला | भोपाल न्यूज

भोपाल न्यूज कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मध्य प्रदेश आयकर विभाग भ्रष्टाचार मंत्री गोविंद सिंह राजपूत परिवहन घोटाला