/sootr/media/media_files/2EOa5POB9tIOI6wCzXQM.jpg)
BHOPAL. पीएम नरेंद्रमोदी ने मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने पीएम जन मन योजना के तहत 150 करोड़ से ज्यादा की लागत की सड़कों को स्वीकृति दी गई है। इस फैसले से प्रदेश के 8 जिलों की 181 किलोमीटर लंबी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को सीधा लाभ मिलेगा। राशि स्वीकृत होने के बाद जल्द ही एमपी में इस योजना के तहत काम भी दिखने लगेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एमपी को दी गई इस सौगात के लिए सीएम मोहन यादव ने उनका आभार जताया है।
40 पक्की सड़कों का होगा निर्माण
इस महत्वपूर्ण निर्णय से मध्यप्रदेश के 8 जिलों की 181 किमी लम्बी 40 पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और 44 असंबद्ध ग्रामीण बसावट को इसका सीधा लाभ मिलगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारा संकल्प है, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज हो, इसी संकल्प को पूरा करने आज कृषि भवन में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक के दौरान #PMJanMan योजना के तहत मध्यप्रदेश में ₹150.72 करोड़ की लागत की सड़कों को… pic.twitter.com/vFoLy4VRKv
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 20, 2024
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिवराज सिंह ने एमपी को दी सौगात, पीएम जन मन योजना, एमपी के लिए 150 करोड़ की राशि स्वीकृत, Shivraj Singh Chouhan
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us