मप्र में 20 से 40 रुपए तक कम होंगे सब्जियों के दाम, जानें क्या है वजह

एमपी में लोकल सब्जियों का आना शुरू हो गया हैं। इससे आने वाले दिनों में आसमान छू रहे सब्जियों के दामों में गिरावट देखने को मिलेगी। इस हफ्ते सब्जियों के कीमत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक प्रतिकिलो तक गिरावट देखने को मिल रही है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-07T151241.884
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पिछले कई महीनों से सब्जियों की कीमतों में अचानक हुई बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। हालांकि, अब मध्य प्रदेश में स्थानीय सब्जियों का आना शुरू हो गया हैं, जिससे आसमान छू रहे सब्जियों के दाम सामान्य हो रहे हैं। सब्जियों के भाव में गिरावट आने से गरीब और मध्यमवर्गीय तबके को महंगाई से कुछ राहत मिलेगी।

जोमैटो से सेव टमाटर की सब्जी की ऑर्डर , पार्सल में निकली ये चीज

सब्जी के दामों में गिरावट

इस हफ्ते सब्जियों के कीमत में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक प्रतिकिलो तक गिरावट देखने को मिल रही है। व्यापारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में स्थानीय सब्जी तेजी के साथ आएगी। जिसके चलते सब्जी के भाव और कम होंगे।

MP के इन शहरों में मिल रही 35 रुपए किलो प्याज, जेब खर्च में आएगी कमी

जानिए सब्जी का ताजा भाव

बता दें कि जो टमाटर ( TOMATO ) पिछले महीने 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहा था। वहीं, अच्छी पैदावार अच्छी होने से धनिया के दाम भी कम हुए हैं। जो धनिया 200 रुपए प्रतिकिलो बिक रही थी, वो अब 50 से 60 रुपए किलो पर बिक रही है। इसके अलावा अन्य सब्जियों के कीमत भी कम हुए हैं। प्रदेश में इस बार आलू की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। प्रदेशभर में दिसंबर से लोकल और बाहर के नए आलू आने शुरू हो जाएंगे। जिससे आलू के दामों में कमी आएगी और लोगों को आलू की महंगाई से भी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

जानिए कब गिरेंगे प्याज के भाव

इन दिनों प्याज (Onion ) की कीमत आसमान छू रही है। 20 से 25 रुपए किलो बिकने वाली प्याज इन दिनों  60 से 80 रुपए किलो बिक रही है। बारिश के चलते प्यार की फसल प्रभावित हुई है। हालांकि, दिसंबर में बाहर की नई प्याज आनी शुरू हो जाएंगी तो दाम गिरेंगे।  

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश एमपी हिंदी न्यूज सब्जी महंगी क्वालिटी सब्जी सब्जी विक्रेता