जोमैटो से सेव टमाटर की सब्जी की ऑर्डर , पार्सल में निकली ये चीज

एमपी में फास्ट फूड डिलेवरी करने वाली कंपनियों के गलत ऑर्डर डिलेवर करने के मामले बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला सामने आया है बाबा महाकाल की नगर उज्जैन में। यहां वेज खाना मंगवाने पर पार्सल में ऐसी चीज मिली है जिससे हड़कंप मच गया है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-11-06T095108.098
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक नामी कंपनी जोमैटो से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए शाकाहारी भोजन से हड्डी निकलने के बाद हड़कंप मच गया है। शिकायत के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कस्टमर की शिकायत पर होटल पहुंची पुलिस और खाद्य प्रशासन (Food Administration ) ने निरीक्षण करते हुए होटल को सील कर दिया। इतना ही नहीं खाद्य विभाग ने होटल का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। कस्टमर को भेजी गई सेव टमाटर की सब्जी के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि यह होटल की किसी आमीन नाम के शख्स का है। होटल से ऑनलाइन भोजन की डिलीवरी की जाती थी।

हाथियों की मौत पर कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग, जीतू बोले- जहर दिया

पार्सल खोलते ही दिमाग हुआ खराब

पार्सल आने के बाद जब ग्राहक खाना खाने के लिए बैठा तो उन्हें सब्जी में हड्डी के टुकड़े मिले। तत्काल उन्होंने थाना नीलगंगा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खाद्य विभाग को इस मामले की सूचना दी। फूड डिपार्टमेंट की टीम ने होटल नसीब पहुंचकर जब जांच की तो कई प्रकार की अनियमितता मिली। यहां वेज और नॉनवेज का एक ही किचन बन रहा था।

लाड़ली बहनों के बाद अब इनको सरकार का तोहफा, हर माह मिलेंगे 1 हजार रुपए

होटल में कई तरह की अनियमितता

होटल में खाद्य विभाग ने देखा कि होटल में कई तरह की अनियमितता है। खाना बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग हो रहा था। खाद्य विभाग की पूछताछ में होटल संचालक ने स्वीकार भी किया कि गलती से वेज के साथ नॉनवेज मिल गया होगा। मामले में खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस रद्द कर दिया है। खाद्य अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि किचन भी सेपरेट नहीं है। होटल का लाइसेंस रद्द कर कर दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश जोमैटो खाद्य विभाग का छापा एमपी हिंदी न्यूज खाद्य विभाग