एमपी में अब लोन खत्म होते ही RC से खुद हटेगा बैंक का नाम, नहीं लगेगा एक भी पैसा

लोन खत्म होते ही आपकी गाड़ी की RC से बैंक का नाम अपने आप हट जाएगा। नए AHT सॉफ्टवेयर की मदद से अब आपको न तो कोई फीस देनी होगी और न ही भागदौड़ करनी होगी। आइए जानते हैं इस पोर्टल पर आवेदन की पूरी प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप

author-image
Aman Vaishnav
New Update
mp-vehicle-hypothecation-termination-online-process-rto-rules-2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने ग्राहकों की समस्या का एक हाई-टेक समाधान निकाला है। अब लोन खत्म होते ही आपकी गाड़ी की RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) से बैंक का नाम यानी 'हाइपोथिकेशन' अपने आप हट जाएगा।

इसके लिए एमपी सरकार ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के साथ मिलकर ऑटो हाइपोथिकेशन टर्मिनेशन (AHT) नाम का खास सॉफ्टवेयर बनाया है। 

RC से बैंक नाम हटाना आसान

पहले आपको बैंक से NOC लेकर RTO के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमें आपका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होते थे। अब, जनवरी 2026 से लोन चुकाने के बाद RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब एक नया डिजिटल पोर्टल सामने आया है जो सीधे बैंकों के सिस्टम से जुड़ा हुआ है। जैसे ही आप अपनी आखिरी किस्त चुका देंगे, बैंक उस जानकारी को पोर्टल पर अपडेट कर देगा। फिर आपको सिर्फ एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, और बाकी का काम नया सॉफ्टवेयर खुद-ब-खुद कर देगा।

अब ये सारी प्रोसेस बिल्कुल आसान और बिना किसी पसीने के होगी!

ये खबर भी पढ़िए: ये कैसी ड्यूटी : RTO इंस्पेक्टर की बदतमीजी, ट्रक चालक को मार दिया थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

RTO के चक्कर से मिली आजादी

👉 लोन खत्म होते ही आपकी गाड़ी की RC से बैंक का नाम खुद हट जाएगा।

👉 अब आपको RTO के चक्कर काटने या फीस देने की जरूरत नहीं होगी।

👉 जनवरी 2026 से सारा काम डिजिटल और बिल्कुल फ्री में किया जाएगा।

👉 बैंक की जानकारी मिलते ही सॉफ्टवेयर 7 दिन में नया कार्ड बना देगा।

👉 RC साफ होने से आप गाड़ी आसानी से बेच पाएंगे और क्लेम ले पाएंगे।

पुराने और नए सिस्टम में अंतर

पहले के सिस्टम में आपको 75 रुपए की फीस देनी पड़ती थी, और फिर लंबी-लंबी लाइनों में लगकर दलालों के चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन अब नए सिस्टम में आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। अब गाड़ी से बैंक का नाम हटवाना पूरी तरह फ्री हो गया है।

पहले फाइल महीनों तक ऑफिस में अटकी रहती थी, लेकिन अब RTO के अधिकारियों को सिर्फ सात दिन में काम पूरा करना होगा। अगर वो देरी करते हैं, तो सॉफ्टवेयर अपने आप काम पूरा कर देगा। अब सब कुछ तेज और आसान हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए: Driving License : बिना RTO के चक्कर काटे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं, जानें कैसे

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप

  • सबसे पहले अपनी गाड़ी का पूरा लोन चुकाएं और बैंक से कन्फर्म कर लें।

  • मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल या नए AHT सेक्शन पर लॉग इन करें।

  • गाड़ी का नंबर और चेसिस नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन शुरू करें।

  • पोर्टल अपने आप बैंक के डेटाबेस से आपके लोन क्लियर होने की जानकारी ले लेगा।

  • लोन खत्म होते ही आपकी फाइल ऑनलाइन RTO पहुंच जाएगी।

  • एक हफ्ते के भीतर आपकी नई और 'क्लीन' RC आपके घर के एड्रेस पर भेज दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए: परिवहन चेक पॉइंट व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

ये खबर भी पढ़िए: बैंक लोन नहीं दे रहे तो ऐसे बढ़ाएं अपना क्रेडिट स्कोर, बैंक वाले खुद फोन करेंगे

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

आंकड़ों की बात करें तो साल 2024-25 में देश भर में लरभग 16 लाख गाड़ियों की बिक्री हुई। इनमें से लगभग 5 लाख गाड़ी लोन पर खरीदी गई। इन सभी लोगों को लोन खत्म होने के बाद डॉक्यूमेंट वर्क के लिए परेशान होना पड़ता था। इस नए सॉफ्टवेयर के आने से न सिर्फ आम जनता का समय बचेगा, बल्कि RTO ऑफिस में भी भीड़ कम होगी।

एमपी के परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने कहा कि हाइपोथिकेशन खत्म करने के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। इस नई व्यवस्था से अब आरटीओ का समय भी बचेगा।

गाड़ी का मालिक बनना जरूरी

जब तक RC पर बैंक का नाम है, आप अकेले मालिक नहीं हैं। बैंक का नाम हटे बिना आप गाड़ी बेच नहीं सकते।हाइपोथिकेशन हटाए बिना पुरानी गाड़ी बेचना मुमकिन नहीं है। एक्सीडेंट होने पर बीमा का पैसा मिलने में भी दिक्कत आती है। क्लेम लेने के लिए RC का साफ होना बहुत जरूरी है।

नया सिस्टम लोन खत्म होते ही आपको पूरा हक दिलाएगा। अब पैसा चुकता होते ही गाड़ी कानूनी रूप से आपकी होगी।  आरटीओ | आरटीओ के नए आदेश 

आरटीओ के नए आदेश आरटीओ परिवहन विभाग RTO मध्य प्रदेश परिवहन विभाग
Advertisment