/sootr/media/media_files/QTqnoQusNfiNnRWkxZO3.jpg)
क्रेडिट स्कोर बढ़ाएं चेहरे पर मुस्कान लाए
BHOPAL- आज के समय में लोन की जरूरत सभी को होती है। कई बार ऐसा होता है कि कम क्रेडिट स्कोर के कारण हमारा लोन पास नहीं होता। तो आपको बता दें कि वित्तीय संस्थान (Bank) लोन तभी देते हैं, जब आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है।
वहीं, जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर डाउन है उनके लिए यह आर्टिकल बेहद खास है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आखिर यह क्रेडिट स्कोर क्या होता है और क्रेडिट स्कोर डाउन होने पर इसे कैसे बढ़ाया जाता है…
जानें क्या होता है क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट स्कोर तीन अंकों की एक संख्या है, जो 300 से 900 के बीच होती है। यही वह स्कोर है जो बताता है कि आपको बैंकों से लोन मिलेगा या नहीं। जब भी आप नए क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो यही वह स्कोर है जिसकी मदद से आप लोन ले पाते हैं।
आमतौर पर 700 से अधिक स्कोर होने पर ही किसी व्यक्ति को लोन अप्रूव किया जाता है। हर क्रेडिट यूजर का यही सवाल होता है कि वह अपने क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाए? क्रेडिट स्कोर डाउन होने पर न तो उन्हें लोन मिलता है और न ही नया क्रेडिट कार्ड। ऐसा तभी होता है जब यूजर का क्रेडिट स्कोर 500 से नीचे चला जाता है।
ये खबर भी पढ़िए...कभी सोचा है ! वोटर की उंगली पर क्यों लगाई जाती है न मिटने वाली अमिट स्याही!
कैसे बढ़ाएं अपना क्रेडिट स्कोर
अगर क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के उपायों की बात करें तो आप कई तरीकों से अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिनकी सहायता से आप आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड ले सकेंगे।
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं क्रेडिट यूजर
यह कार्ड उन क्रेडिट यूजर्स के लिए बेहद खास है जिनका क्रेडिट स्कोर डाउन है या फिर जिन्हें रेगुलर क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है। ऐसे लोग सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।
इसके नाम से ही पता चलता है कि यह यूजर की क्रेडिट लिमिट में सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है। इसके उपयोग से आप अपनी ईएमआई को सही समय पर भरकर अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि यह सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड कैसे लें। तो हम आपको बता दें कि आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बैंक में सिर्फ FD अकाउंट खोलना होगा।
आपकी FD में जितना ज्यादा पैसा होगा, आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट उतनी ज्यादा होगी। इसी FD के आधार पर बैंक आपको सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड देता है।
इससे यह होता है कि आपकी ईएमआई सही समय पर FD अमाउंट से कट जाती है और आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ने लगता है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगी दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात, जबलपुर अब 6 घंटे दूर
आप ले सकते हैं क्रेडिट बिल्डर लोन
क्रेडिट बिल्डर लोन उन यूजर्स के लिए बेहद खास है, जिनका कोई क्रेडिट इतिहास नहीं है या क्रेडिट स्कोर कम है। इसकी मदद से क्रेडिट यूजर अपने क्रेडिट स्कोर में सुधार कर सकता है।
इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि इस लोन को लेने के लिए न ही क्रेडिट कार्ड और न ही क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता होती है। क्रेडिट बिल्डर लोन के लिए आप अपने बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) पर रखें ध्यान
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो का मतलब है कि क्रेडिट कार्ड की जो क्रेडिट लिमिट है, उसका एक महीने में कितना इस्तेमाल हो रहा है। आपको बता दें कि जब भी हम कोई क्रेडिट कार्ड लेने जाते हैं तो बैंक उस कार्ड पर एक क्रेडिट लिमिट निर्धारित करता है।
इस क्रेडिट लिमिट का यदि आप 30 प्रतिशत से ज्यादा प्रयोग करते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब या डाउन होने लगता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 20 प्रतिशत से ज्यादा उपयोग करने से बचें।
इससे आपका क्रेडिट स्कोर बहुत तेजी से बढ़ेगा। यदि हम इसे दूसरी तरह से समझें तो अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट एक लाख रुपए है, तो आप उसका 20 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने से बचें।
चेक करते रहें अपना क्रेडिट रिपोर्ट
इन सभी बातों के साथ-साथ आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट को भी हर महीने चेक करते रहें। इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर कितने लोन चल रहे हैं।
ठगी के जरिए कई बार आपको बिना पता चले ठग आपके पैन कार्ड से लोन ले लेते हैं। इसका पता आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट से ही चलता है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ये हमारे पैन कार्ड से ठग कैसे लोन ले सकते हैं।
हम आपको बता दें कि ठग आपके वास्तविक लोन की पहचान करके आपको फोन कॉल्स या ईमेल्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। वे आपको आपकी आवश्यकताओं के लिए लोन प्रस्ताव करेंगे। इसके बाद, आपसे आपके पैन कार्ड और अन्य व्यक्तिगत जानकारी की मांग करते हैं। फिर आपके पैन कार्ड से लोन ले लेते हैं। इस वजह से आपको अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते रहना चाहिए।
कैसे चेक करें अपना क्रेडिट रिपोर्ट
कई क्रेडिट ब्यूरो हैं और UPI ऐप्स हैं, जिनसे आप अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त या देख सकते हैं। जैसे आप क्रेडिट ब्यूरो (Equifax, Experian, और TransUnion) की वेबसाइट पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं। वहीं UPI ऐप्स (PhonePe, Google Pay, Paytm और BHIM UPI) पर भी जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक कर सकते हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us