/sootr/media/media_files/OtJweD3UWLZScDySGn1j.jpg)
छत्तीसगढ़ में दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस लाने की घोषणा रेलवे बोर्ड ने कर दी है। छत्तीसगढ़ के लोंगों को जबलपुर से रायपुर जाने में अभी 9 से 10 घंटे लगते हैं। वंदेभारत हफ्ते के 6 दिन चलेगी। ट्रेन की रफ्तार औसत 69.29 कि.मी रहेगी। ट्रेन मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार को नहीं चलाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...आज बालाघाट में पीएम नरेंद्र मोदी भरेंगे हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
ट्रेन की कहां से कहां तक चलेगी
रायपुर-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है । एक्सप्रेस सुबह जबलपुर से सुबह 7.25 बजे से चलेगी, कच्छपुरा, नैनपुर, बालाघाट से होते हुए गोंदिया सुबह 10:55 बजे पहुंचेगी। गोंदिया से चलकर राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए लगभग पांच घंटे के बाद 1 बजकर 20 मिनट पर रायपुर जाएगी। ठिक इसी तरह रायपुर से 3 बजकर 15 मिनट पर रायपुर से रवाना होनेकर दुर्ग, राजनांदगांव होते हुए 5 बजकर 35 मिनट पर गोंदिया पहुंचेगी। गोंदिया में दस मिनट के बाद बालाघाट, नैनपुर कच्छपुरा से चलकर 9 बजकर10 मिनट जबलपुर पहुंचेगी।
कितने दिन चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस
रायपुर-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस हफ्ते के 6 दिन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने अभी किराए की जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाया जा रहा है ,कि दूसरी वंदेभारत ट्रेनों के जितना ही किराया हो सकता है। ट्रेन पुरी तरह चेयरकार होगी। मेंटेनेंस के लिए ये ट्रेन शुक्रवार को नही चलाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...नवरात्र के पहले दिन सेंसेक्स झूमा, BSE और NSE दोनों रिकॉर्ड स्तर पर