/sootr/media/media_files/2025/03/11/dgoF2bVipVWGqDgdvdLZ.jpg)
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस विधायकों ने अनोखे तरीके से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विपक्ष बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर आक्रामक नजर आया। कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्लास्टिक के सांपों के साथ प्रदर्शन किया। गांधी प्रतिमा के सामने इकट्ठा होकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर नौकरियों को रोकने का आरोप लगाया।
नौकरियों पर कुंडली मारकर बैठी बीजेपी सरकार
कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सरकार नौकरियों पर सांप की तरह कुंडली मारकर बैठी है। जिससे युवा परेशान हैं और प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। बता दें विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल पूरा होने के बाद अनुपूरक बजट पेश किया। इसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्लास्टिक के सांप और गेहूं की बालियां लेकर पहुंचे।
विधायक रजनीश सिंह गेहूं की सूखी बालियां लेकर पहुंचे
केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह गेहूं की सूखी बालियां लेकर विधानसभा पहुंचे। वे इन्हें सदन के भीतर ले जाना चाहते थे, लेकिन मार्शल ने उन्हें रोक दिया। इस पर सिंह ने नाराजगी जताई और मार्शल से बहस करने लगे। उन्होंन कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली-पानी नहीं मिल रहा है। इसलिए मैं स्पीकर को ये सूखी बालियां भेंट करन किसानों की वेदना दिखाना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: विधानसभा से कांग्रेस विधायकों को किया सस्पेंड, मचा रहे थे हंगामा
राज्यपाल से झूठ बुलावा रही सरकार: कटारे
उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मध्य प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग अनुभवी नहीं हैं, जिसके कारण बजट सत्र में गलत निर्णय लिए जा रहे हैं। कटारे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव से पहले किए गए वादों को पूरा नहीं किया है और राज्यपाल से बजट अभिभाषण में झूठ बुलवाए हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रदेश में फाइनेंशियल इमरजेंसी लगाई जानी चाहिए।
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। बता दें वित्त मंत्री देवड़ा 12 मार्च को सत्र के तीसरे दिन 2025-26 के लिए मुख्य बजट पेश करेंगे। यह बजट लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने की संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक