एमपी विधानसभा सत्र में आएंगे 11 नए विधेयक, तीन नए विधायक लेंगे शपथ

16 दिसंबर से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र के दूसरे दिन यानी 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश करने की तारीख तय की गई है।

author-image
Sanjay Sharma
New Update
MP Vidhansabha Winter Session
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार अनुपूरक बजट के साथ 11 विधेयक भी पेश करेगी। इसमें नकल रोकने से संबंधित विधयक भी शामिल हो सकता है। 16 दिसम्बर से शुरू हो रहे सत्र की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। सत्र के दूसरे दिन यानी 17 दिसम्बर अनुपूरक बजट के लिए निर्धारित किया गया है। ऐसे में सत्र के पहले दिन ही सरकार विधेयक पेश कर सकती है। 20 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में पांच बैठक रखी गई है। उधर विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की है।

नए विधेयक लाने की तैयारी

डॉ.मोहन यादव की सरकार अपने एक साल के कार्यकाल के बाद विधानसभा में नए विधेयक लाने की तैयारी कर चुकी है। सरकार की वर्षगांठ के तीन दिन बाद यानी 16 दिसम्बर से मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है। वैसे तो सत्र में अनुपूरक बजट ही अहम है लेकिन मोहन सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले करीब 11 विधेयक भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं। इनमें सबसे खास परीक्षाओं में नकल रोकने से जुड़ा विधेयक बताया जा रहा है। सरकार की ओर से इस विधेयक को एक्सपर्ट्स की निगरानी में तैयार कराया गया है। माना जा रहा है इस विधेयक के पास होने के बाद परीक्षा में नकल जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और ऐसी घटनाओं में शामिल होने वालों पर सख्त कार्रवाई हो सकेगी। 

शीतकालीन सत्र पांच दिवसीय होगा

मप्र विधानसभा सचिवालय से जारी अधिसूचना के तहत शीतकालीन सत्र पांच दिवसीय होगा। पहले दिन 16 दिसम्बर को प्रश्नोत्तर काल होगा। इसी दिन सरकार के विभिन्न विभागों से संबंधित 11 विधेयक भी पेश किए जाएंगे। दूसरे दिन 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। वहीं शासकीय प्रस्तावों पर भी इसी दिन चर्चा होगी। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। जिस पर अगले दिन यानी 18 दिसम्बर को सदन में चर्चा होगी। इसी दिन मध्यप्रदेश विनियोग विधेयक 2024 भी पेश होगा। सत्र के शेष दिनों में प्रश्नोत्तर, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी।

20 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा बजट

अनुपूरक बजट 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का हो सकता है। अनुपूरक बजट से प्रदेश में संचालित योजनाओं को गति मिलेगी। यानी मुख्य बजट से पहले योजनाओं के संचालन के लिए जरूरी धन का प्रावधान सरकार की ओर से किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें...

सरस्वती नदी, भीमबेटका खोजने वाले विष्णु वाकणकर के नाम होगा रातापानी

MP के 4 शहरों में लगेंगे न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र से मिली मंजूरी

विधानसभा में ऑनलाइन लगाए 1070 प्रश्न

सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के लिए विधायकों द्वारा ऑनलाइन 1070 प्रश्न लगाए गए हैं। इन सवालों पर विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा है। जबकि ऑफलाइन प्रश्नों की संख्या 696 है। इस तरह शीतकालीन सत्र में 1766 प्रश्नों के जरिए विधायक सरकार को घेरेगी।

ये विधायक होंगे पेश

विधानसभा सत्र में 11 विधेयक सरकार पेश करेगी। इसमें 5 विधेयक उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। ये विधायक बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 सदन में पेश होगा। इसके अलावा सरकार निजी विद्यालय शुल्क एवं संबंधित विषयों के नियमन के लिए संशोधन विधेयक भी पेश कर सकती है। सरकार इसी सत्र में नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पालिका द्वितीय संशोधन विधेयक भी चर्चा के लिए पेश किया जा सकता है।

तीन विधायक लेंगे शपथ

शीतकालीन सत्र में इस बार प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में जीते विधायक भी विधानसभा की सदस्यता लेंगे। इसमें विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा और बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव पहली बार मप्र विधानसभा के सदस्य के रूप में पहुंचेंगे। जब छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर जीत दर्ज कराने वाले कमलेश शाह भी शपथ लेंगे। वे पहले भी विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश शीतकालीन सत्र MP BJP mp assembly session winter session एमपी विधानसभा Mohan Yadav एमपी हिंदी न्यूज मोहन यादव