विजय शाह के विरोध में राजभवन के बाहर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक हिरासत में

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mp-vijay-shah-statement-controversy-army-respect-protest
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस (Congress) ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल के राजभवन (Raj Bhavan) के बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें काले कपड़ों पर 'विजय शाह गद्दार है, कुर्सी का अहंकार है, इस्तीफा देना होगा, भारत माता की जय कहना होगा' जैसे नारे लिखे थे।

कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) से मुलाकात कर मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की।

 

उमंग सिंघार ने पीएम से लेकर सीएम को घेरा

उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से सवाल किया कि वे इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं। उन्होंने कहा, "क्या भाजपा सेना से बड़ी है? हमें इस पर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है। राज्यपाल के पास इस तरह की स्थिति में कार्रवाई का अधिकार है, और हमने उनसे आग्रह किया है कि वे मंत्री विजय शाह के खिलाफ कठोर कदम उठाएं। हम तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता।"

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जयवर्धन सिंह (Jaywardhan Singh) ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई और कहा, "एक मंत्री का ऐसा बयान शर्मनाक है। केवल माफी मांगना पर्याप्त नहीं है। भाजपा में यदि नैतिकता बची है तो उन्हें तुरंत मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। सेना के प्रति सम्मान की कमी स्वीकार्य नहीं है।"

कांग्रेस विधायक हिरासत में

आरोप है कि राजभवन के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों को पुलिस ने जबरन उठाकर बस में भर दिया और हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने विधायक से धरना खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन कांग्रेस के विधायक मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे। यह घटनाक्रम मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ साबित हो रहा है।

खबर यह भी...विजय शाह केस में MP हाईकोर्ट में तीसरी सुनवाई टली, डिवीजन बेंच नहीं बैठी

विवादित टिप्पणी का मामला क्या है?

11 मई 2025 को मध्य प्रदेश के महू में मंत्री विजय शाह ने एक प्रेस वार्ता में कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित और अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कर्नल सोफिया को आतंकवाद से जोड़ते हुए उन्हें "आतंकियों की बहन" बताया। इस बयान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुए और कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने मंत्री की तीखी आलोचना की। बाद में विजय शाह ने माफी मांगी, लेकिन राजनीतिक दबाव कम नहीं हुआ।

हाईकोर्ट ने भी की मंत्री के बयान की निंदा

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने भी विजय शाह के बयान को 'गटर लैंग्वेज' (Gutter Language) बताते हुए निंदा की है। अदालत ने कहा कि मंत्री के इस प्रकार के बयान राजनीति और संवैधानिक मर्यादा दोनों के खिलाफ हैं। इस फैसले के बाद भी सरकार की ओर से अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है, जिससे विपक्ष और जनता में आक्रोश बढ़ा है।

खबर यह भी...मंत्री विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका में लिखा - मेरी प्रतिष्ठा की हानि हुई, बिना मेरा पक्ष सुने आदेश हुए

विवाद की पूरी कहानी और आगे की संभावनाएं

  • कर्नल सोफिया कुरैशी का सम्मान: सेना के वरिष्ठ अधिकारी पर विवादित टिप्पणी से राष्ट्रीय सुरक्षा और सैनिक सम्मान के मुद्दे पर सियासी उठापटक तेज हो गई है।

  • सरकारी प्रतिक्रिया: अभी तक सरकार ने कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे विपक्षी दल और जनता असंतुष्ट हैं।

  • राजनीतिक दबाव: विरोध प्रदर्शन और हाईकोर्ट की टिप्पणी के बीच भाजपा पर दबाव बढ़ रहा है कि वह मंत्री विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 विजय शाह बीजेपी | pm modi | विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान | सोफिया कुरैशी न्यूज | उमंग सिंघार कांग्रेस | कांग्रेस प्रदर्शन राजभवन | कांग्रेस राजभवन घेराव | मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह उमंग सिंघार मंत्री विजय शाह कांग्रेस प्रदर्शन राजभवन कांग्रेस राजभवन घेराव मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल विजय शाह उमंग सिंघार कांग्रेस राजभवन pm modi सोफिया कुरैशी विजय शाह सोफिया कुरैशी बयान सोफिया कुरैशी न्यूज विजय शाह बीजेपी