New Update
/sootr/media/media_files/MbqtfWUBqxMjwAVNFWCE.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
BHOPAL. मध्य प्रदेश में अगले 2-3 दिन ओलावृष्टि, बारिश और तूफान का असर देखने को मिलेगा। रीवा, शहडोल समेत कई जिलों में ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 13 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ( MP Weather )
आज 14 मई को नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते है। ( mp weather forecast )
14- 17 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
- 14 मई- अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट के लिए ऑरेंज अलर्ट है। यहां तेज आंधी और बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, देवास, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पन्ना, कटनी और डिंडोरी में यलो अलर्ट है।
- 15 मई- इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर और पन्ना में हल्की बारिश हो सकती है। यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।
- 16 मई- धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बादल-बारिश का मौसम रहेगा।
- 17 मई- मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चल सकती हैं। बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा।
ये खबर भी पढ़िए...लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3 हजार रुपए , पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान