MP Weather Report : 23 जिलों में मानसून की एंट्री, भोपाल सहित कई जगह आंधी-बारिश

मध्य प्रदेश में अब मानसून की एंट्री हो गई है। भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया। इसके कारण जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। कई जगह आंधी चलने और बिजली गिरने के साथ ही तेज बारिश होने की खबर मिली है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री हो गई है। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है। भोपाल सहित प्रदेश के 23 जिलों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून के चलते झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। भोपाल में देर शाम अचानक आंधी और बिजली के साथ तेज बारिश हुई। कहीं ओलावृष्टि तो कहीं तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। सिवनी में घर गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है।

तेज बारिश से कच्चा मकान गिरा, महिला की मौत

मध्य प्रदेश के सिवनी के छपारा ब्लॉक की संजय कॉलोनी में हादसा हो गया। बारिश की वजह से कच्चा मकान ढह गया। मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मलबा हटवाया। छपारा थाने के टीआई सौरभ पटेल ने बताया कि तेज हवा के साथ हो रही बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें...

पॉक्सो एक्ट : फोटो खींचकर एडिटिंग की, फिर ब्लेकमेल कर किया दुष्कर्म

सीहोर में 24 घंटे में 8.7 मिमी बारिश

सीहोर जिले में 3 दिन से बारिश हो रही है। रविवार को जिले के इछावर में अचानक मौसम बदलने से तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। लगातार रुक रुककर बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसान बोवनी कार्य में जुट गए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान 8.7 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। 

बारिश के लिए युवक को गधे पर उल्टा बिठाया

बारिश के लिए लोग तरह-तरह के जतन भी रहे हैं। एक ओर जहां कई जगह झमाझम बारिश हो रही है, तो धार में बारिश के लिए अनोखे प्रयत्न किए जा रहे हैं। धार जिले के दसई में जल्दी बारिश होने के लिए ग्रामीण और किसानों ने प्राचीन समय से चले आ रहे एक अजब गजब टोटके का सहारा लिया ओर 1 व्यक्ति को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में 7 बार घुमाया। 

MP weather report मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री 23 जिलों में मानसून