/sootr/media/media_files/2025/10/06/mp-weather-report-2025-10-06-16-15-52.jpg)
BHOPAL. मध्यप्रदेश का मौसम इन दिनों बहुत तेजी से बदल रहा है। प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 10 अक्टूबर के आसपास मानसून की वापसी हो सकती है। इसके साथ धीरे-धीरे गुलाबी ठंड का आगमन होगा।
वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, और यह स्थिति आगामी कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अक्टूबर को राजस्थान में प्रतिचक्रवात बनने से दक्षिण-पश्चिम मानसून विदा हो सकता है। बता दें कि अब तक प्रदेश के करीब 12 जिलों से मानसून विदा हो चुका है।
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में बारिश
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 21 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। रायसेन में सबसे ज्यादा 3.7 इंच बारिश दर्ज की गई। भोपाल में ढाई इंच, बैतूल में 2 इंच, बालाघाट के मलाजखंड में 1.8 इंच, श्योपुर-शिवपुरी में 1.7 इंच और सिवनी में डेढ़ इंच बारिश हुई। टीकमगढ़, नर्मदापुरम और दमोह में भी 1 इंच बारिश हुई। कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
रविवार को भोपाल, बैतूल और 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। भोपाल में शाम को तेज बारिश हुई। भोपाल-इंदौर हाईवे पर गाड़ियां रेंगती हुई चली। बारिश के कारण भदभदा और कलियासोत डैम के गेट रात में खोले गए। गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, श्योपुर, शिवपुरी, शाजापुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, दमोह, सतना, सिवनी, बालाघाट में भी बारिश हुई। श्योपुर और सिवनी में करीब डेढ़ इंच पानी गिरा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, और नरसिंहपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
गुलाबी ठंड की दस्तक से पहले बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल में गुलाबी ठंड से पहले 4 दिन तक बारिश जारी रहेगी। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, 10 अक्टूबर के आसपास राजस्थान में बनने वाले प्रतिचक्रवात के कारण दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी होने की संभावना है। इस वापसी के बाद राज्य में हल्की ठंड का आगमन शुरू हो सकता है।
मध्यप्रदेश में वर्षा की गतिविधियां
मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और मंदसौर में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश का दौर तेजी से बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने आम जनता से बारिश के कारण आने वाली किसी भी स्थिति के लिए सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां बारिश अधिक हो सकती है, वहाँ लोग यात्रा करने से बचें और मौसम के बदलाव पर निगाह रखें।