MP Weather Report: भारी बारिश का अलर्ट, महू हाइवे पर पानी भरने से लगा लंबा जाम, तवा डैम के 3 गेट खोले

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण महू हाईवे पर 4 किमी लंबा जाम, तवा डैम के 3 गेट खोले गए, मौसम अगले 3 दिन तक ऐसे ही रहेगा।

author-image
Manish Kumar
New Update
mp weather report

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report: मध्यप्रदेश में मानसून का असर तेज है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी और पीथमपुर में अचानक हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया।

महू हाईवे पर भरा पानी और 4 किमी लंबा जाम

महू में आगरा-मुंबई फोरलेन पर ग्राम खंडवा के पास सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया। जलभराव के कारण 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में कई वाहन फंसे हुए हैं। साथ ही कई लोगों को वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी पड़ी। प्रशासन ने जाम हटाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें... पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

तवा डैम के 3 गेट खोले

नर्मदापुरम जिले में तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं। इसका उद्देश्य नदी में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करना है। डैम से छोड़ा गया पानी नर्मदा नदी में जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। तटीय गांवों में रहने वाले लोगों को अलर्ट (Alert) किया गया। तवा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया। इसके कारण नर्मदापुरम, पिपरिया और इटारसी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम

ये भी पढ़ें... अब एमपी के पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी एसओपी, जानें क्या होगा

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुल 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जिलों की सूची:

धार (Dhar)
अलीराजपुर (Alirajpur)
बड़वानी (Barwani)
खरगोन (Khargone)
बुरहानपुर (Burhanpur)
खंडवा (Khandwa)
हरदा (Harda)
बैतूल (Betul)
छिंदवाड़ा (Chhindwara)
पांढुर्णा (Pandhurna)
सिवनी (Seoni)
मंडला (Mandla)
बालाघाट (Balaghat)

ये भी पढ़ें... एमपी में एक सितंबर से पटवारी हड़ताल : नामांतरण और बंटवारे के काम होंगे ठप

FAQ

अगले 3 दिन में मध्यप्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ और लो प्रेशर एरिया की वजह से प्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। लोग सड़क पर यात्रा और नदियों के किनारे जाने में सावधानी बरतें।
महू हाईवे पर 4 किलोमीटर जाम क्यों लगा?
मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण महू हाईवे पर सड़क के दोनों ओर पानी भर गया। इससे वाहन फंसे और करीब 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। प्रशासन ने जाम हटाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।
तवा डैम के गेट क्यों खोले गए?
नर्मदापुरम में तवा डैम के जलस्तर में वृद्धि के कारण तीन गेट खोले गए। इसका उद्देश्य नदी में पानी का प्रवाह नियंत्रित करना और आसपास के गांवों में बाढ़ का खतरा कम करना है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मौसम विभाग महू भारी बारिश मौसम एमपी में आज का मौसम आज का मौसम MP weather report