/sootr/media/media_files/2025/08/29/mp-weather-report-2025-08-29-19-46-26.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather Report: मध्यप्रदेश में मानसून का असर तेज है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी और पीथमपुर में अचानक हुई बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया।
महू हाईवे पर भरा पानी और 4 किमी लंबा जाम
महू में आगरा-मुंबई फोरलेन पर ग्राम खंडवा के पास सड़क के दोनों तरफ पानी भर गया। जलभराव के कारण 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम में कई वाहन फंसे हुए हैं। साथ ही कई लोगों को वैकल्पिक मार्गों की तलाश करनी पड़ी। प्रशासन ने जाम हटाने के लिए राहत कार्य शुरू किया।
ये भी पढ़ें... पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने थमाया नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला
तवा डैम के 3 गेट खोले
नर्मदापुरम जिले में तवा डैम के तीन गेट खोले गए हैं। इसका उद्देश्य नदी में बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करना है। डैम से छोड़ा गया पानी नर्मदा नदी में जा रहा है। आसपास के क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। तटीय गांवों में रहने वाले लोगों को अलर्ट (Alert) किया गया। तवा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया। इसके कारण नर्मदापुरम, पिपरिया और इटारसी क्षेत्रों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। आज का मौसम | एमपी में आज का मौसम
ये भी पढ़ें... अब एमपी के पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करेगी एसओपी, जानें क्या होगा
मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कुल 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जिलों की सूची:
धार (Dhar)
अलीराजपुर (Alirajpur)
बड़वानी (Barwani)
खरगोन (Khargone)
बुरहानपुर (Burhanpur)
खंडवा (Khandwa)
हरदा (Harda)
बैतूल (Betul)
छिंदवाड़ा (Chhindwara)
पांढुर्णा (Pandhurna)
सिवनी (Seoni)
मंडला (Mandla)
बालाघाट (Balaghat)
ये भी पढ़ें... एमपी में एक सितंबर से पटवारी हड़ताल : नामांतरण और बंटवारे के काम होंगे ठप
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧