MP Weather Report : सर्दी ही नहीं सोमवार को बारिश भी सताएगी
मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन तक बारिश की संभावना है। तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। कई इलाकों में कोहरा भी रहेगा।
MP Weather Report winter rain alert Photograph: (the sootr )
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP Weather Report : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जताई है। इससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। सोमवार 23 दिसंबर से ही प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और इस दौरान कई इलाकों में कोहरा भी रहने की संभावना है। हालांकि इस बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ होगा, जो ठंड के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश लाएगा।
प्रदेश में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 दिसंबर से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बारिश के साथ तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है।
तीन दिनों तक बारिश की संभावना
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने के कारण 3 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी। दतिया, भिंड, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, बैतूल, खंडवा, अलीराजपुर जैसे स्थानों पर बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में भी मामूली वृद्धि होगी।
रविवार 22 दिसबंर सुबह मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। जिसमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छतरपुर और सागर जैसे प्रमुख शहर शामिल थे। इस कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
पचमढ़ी समेत अन्य हिल स्टेशनों में तापमान में बढ़ोतरी
ठंड के बीच पचमढ़ी और अन्य हिल स्टेशनों में तापमान में अचानक बढ़ोतरी देखी गई। पचमढ़ी में तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नौगांव, खजुराहो और टीकमगढ़ में भी तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश के अन्य शहरों जैसे रायसेन और राजगढ़ में तापमान 8-9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।