/sootr/media/media_files/2025/09/08/mp-weather-9-september-2025-09-08-22-35-14.jpg)
Photograph: (The Sootr)
MP Weather update : मध्यप्रदेश में भले ही तेज बारिश का दौर थम गया हो, लेकिन नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। नर्मदापुरम, रतलाम, जबलपुर, टीकमगढ़, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश दर्ज की गई।
सोमवार को भोपाल, इंदौर सहित अधिकांश जिलों में तेज धूप देखने को मिली। हालांकि, सागर में सवा इंच और खजुराहो में आधा इंच बारिश हुई। छिंदवाड़ा और उमरिया में भी हल्की बूंदाबांदी जारी रही।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मानसून और दो टर्फ की एक्टिविटी बनी हुई है, लेकिन ये ज्यादा मजबूत नहीं हैं, जिस कारण भारी बारिश का सिलसिला थम गया है।
ये भी पढ़ें... मौसम पूर्वानुमान (9 सितंबर) : दक्षिण भारत में हल्की बारिश, पश्चिम भारत में गर्मी करेगी परेशान
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 31.2°C डिग्री, इंदौर में 32.8°C डिग्री, ग्वालियर में 34.0°C डिग्री, उज्जैन में 30.9°C डिग्री और जबलपुर में 31°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। पचमढ़ी में दिन का तापमान 24.6 डिग्री तक आ गया। पृथ्वीपुर में 34.9 डिग्री, कल्याणपुर में 34.8 डिग्री, खजुराहो में 34.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.0 डिग्री और चित्रकूट में 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
सोमवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस खरगौन में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस पृथ्वीपुर में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून फिर से अपने रंग में आ गई है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 41.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 113 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि एमपी में अब तक 33.1 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 8.1 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
ये भी पढ़ें... MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में सताएगी उमस और गर्मी, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों में तो सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, वहीं कई जिलों में 95 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है।
सोमवार को MP के पोरसा में 52.0 मिमी, तमिया में 50.0 मिमी, गोटेगांव में 34.0 मिमी, हर्राई में 33.0 मिमी, शाहपुरा-जबलपुर में 28.2 मिमी और सैलाना में 27.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 13 सितंबर को एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जो आंध्र प्रदेश के तट से होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाएगा। इसके प्रभाव से मानसून ट्रफ लाइन भी महाराष्ट्र की दिशा में खिसक जाएगी। हालांकि, इस सिस्टम का ज्यादा असर नहीं होगा।
यहां भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन नमी आने के कारण हल्के बादल छा सकते हैं। इन बादलों की वजह से उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन तापमान और आर्द्रता में वृद्धि की वजह से गर्मी और उमस का प्रभाव रहेगा।
ये भी पढ़ें... Top News : खबरें आपके काम की
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
आज का मौसम: मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में 9 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 24 घंटों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट है। लोगों से सतर्क रहने और मौसम के प्रति सजग रहने की अपील की गई है। वहीं, अन्य क्षेत्रों में मौसम का मिजाज सामान्य रहेगा।
ये भी पढ़ें... MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें