MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार... एमपी में 20 IPS के ट्रांसफर, MP में पैक्स कर्मचारी नहीं करेंगे काम, गए अनिश्चितकाल हड़ताल पर, फर्जी एंट्री से खरीदी करोड़ों की मूंग-उड़द, 10 लोगों पर FIR । साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले

BHOPAL.मध्यप्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के तहत यह बदलाव किया गया। जारी किए गए आदेश में अशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...

एमपी में पैक्स कर्मचारी अब नहीं करेंगे काम, अनिश्चितकाल हड़ताल पर गए, सरकार से कर रहे ये मांग

मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के कहने पर आज से प्रदेश की सभी बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियां (पैक्स) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं।  यानी, पैक्स के कर्मचारी अब तब तक काम नहीं करेंगे जब तक उनकी लंबित मांगें पूरी नहीं होतीं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ये कर्मचारी सरकार से अपनी समस्याओं का समाधान मांग रहे थे और इसके लिए उन्होंने कई बार ज्ञापन और आवेदन दिए थे, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ याचिका की पैरवी करने वाले सुयश मोहन गुरु बने डिप्टी सॉलिसिटर जनरल

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में भारत सरकार की ओर से अब एक नया चेहरा कानूनी मोर्चे पर नजर आएगा। केंद्र सरकार ने एडवोकेट सुयश मोहन गुरु को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। यह आदेश भारत सरकार ने 8 सितंबर 2025 को जारी किया। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

MP में राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसर बने IAS, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) के 16 अफसर अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का हिस्सा बन गए हैं। 2023 और 2024 की अलग-अलग विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) बैठकों में इन अफसरों का चयन किया गया है। जानकारी के अनुसार, 2023 की डीपीसी में 8 अधिकारियों को IAS कैडर में पदोन्नति मिली। वहीं, 2024 की डीपीसी में भी 8 अधिकारियों को यह अवसर मिला। इस तरह कुल 16 अफसर अब राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पहुंच गए हैं। मप्र राज्य प्रशासनिक सेवा में यह बड़ा बदलाव है।  पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ BJP विधायक अजय विश्नोई बोले निगम, मंडल में विधायकों की नियुक्ति नहीं हो

मप्र प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई सोमवार को इंदौर में थे। समिति की बैठक के बाद वह स्टेट प्रेस क्लब के रूबरू कार्यक्रम में शामिल हुए और मीडिया से चर्चा की। इस दौरान 75 साल की सीमा, मंत्री नहीं बनने के कारण के साथ आने वाले दिनों में निगम मंडल नियुक्ति पर अपनी राय रखी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

फर्जी एंट्री से खरीदी करोड़ों की मूंग-उड़द, सहकारी बैंक मैनेजर सहित 10 लोगों पर FIR दर्ज

किसानों की मेहनत की फसल और शासन की खरीदी नीति पर डाका डालते हुए जबलपुर जिले में एक बड़ा अनाज घोटाला सामने आया है। शहपुरा तहसील स्थित 64 एमएलटी वेयरहाउस मजीठा में मूंग और उड़द की खरीदी में भारी अनियमितताएं पाई गईं। जिला स्तरीय जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर सामने आया कि अधिकारियों, कर्मचारियों और निजी व्यक्तियों ने मिलकर लगभग 1 करोड़ 86 लाख 63 हजार 188 रुपए का हेरफेर किया। इस मामले में थाना भेड़ाघाट में FIR दर्ज कर ली गई है और अब पुलिस पूरे घोटाले की तह तक जाने में जुट गई है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

उज्जैन महाकाल मंदिर के गर्भगृह में किस-किस VIP को दी गई मंजूरी, इस पर चौंका देगा मंदिर समिति का ये जवाब

उज्जैन महाकाल मंदिर में आम और वीआईपी भक्तों को लेकर हो रहे भेदभाव को लेकर हाईकोर्ट इंदौर में लगी याचिका खारिज हो चुकी है। इस मामले में हाईकोर्ट ने वीआईपी किसे माने या नहीं माने इसे लेकर अहम टिप्पणी भी की है। साथ ही कहा कि वीआईपी किसे माना जाए यह सक्षम अधिकारी (उज्जैन महाकाल मंदिर के मामले में कलेक्टर) के विवेक पर निर्भर है। लेकिन सक्षम अधिकारी किसे वीआईपी मान रहे हैं और किसे मंजूरी दे रहे हैं, इस पर सूचना के अधिकार में मिली जानकारी चौंकाने वाली है। हाल ही में विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष गोलू शुक्ला के गर्भगृह में जाने और विवाद के चलते यह मुद्दा उठा था। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री निकालने जा रहे हैं दिल्ली से वृंदावन तक पत्रयात्रा, जानें क्या है पूरा प्लान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। यह यात्रा एकता, समृद्धि और धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए की जा रही है। पंडित शास्त्री का उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और सनातन धर्म के महत्व को उजागर करना है। 10 दिन में यह यात्रा लगभग 170 किलोमीटर लंबी होने वाली है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

भोपाल के अधिकारी को बचाने के लिए हुई आनन-फानन जांच, आपूर्ति अधिकारी संघ ने लगाया आरोप

गरीबों के हिस्से का गेहूं, चावल और नमक तक हड़प लेने वाले जबलपुर राशन घोटाले की जांच पर ही अब सवाल उठ रहे है। आरोप लग रहे हैं कि आखिर क्या भोपाल स्तर के बड़े अधिकारी को बचाने के लिए ही यह पूरी जांच जल्दबाजी में की गई? इसी शक को आधार बनाकर अब मध्यप्रदेश आपूर्ति अधिकारी संघ भोपाल खुलकर मैदान में आ गया है। संघ का आरोप है कि जिला अधिकारियों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जबकि स्टेट एडमिन लॉगिन से छेड़छाड़ करने का अधिकार केवल भोपाल स्थित संचालक खाद्य के पास होता है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने अनंत चतुर्दशी झांकी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को क्यों दिया ये नारा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सज्जन सिंह वर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच की तीखी नोंक झोंक लगातार बनी रहती है। खासकर चुनाव के समय दोनों ही तीखी टिप्पणी करते हैं। अब अनंत चतुर्दशी के दिन सज्जन वर्मा ने कुछ ऐसा नारा दिया कि फिर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गई। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें....

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें महाकाल मंदिर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सज्जन सिंह वर्मा पंडित धीरेंद्र शास्त्री अजय विश्नोई आईपीएस प्रमोशन एमपी के समाचार एमपी का समाचार मध्यप्रदेश एमपी ब्रेकिंग न्यूज एमपी टॉप न्यूज एमपी समाचार मध्य प्रदेश समाचार