प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ याचिका की पैरवी करने वाले सुयश मोहन गुरु बने डिप्टी सॉलिसिटर जनरल

केंद्र सरकार ने एडवोकेट सुयश मोहन गुरु को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। अब वह भारत सरकार की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट और उससे जुड़े ट्रिब्यूनल्स में कानूनी मामलों की पैरवी करेंगे

author-image
Neel Tiwari
New Update
suyash-mohan-guru
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में भारत सरकार की ओर से अब एक नया चेहरा कानूनी मोर्चे पर नजर आएगा। केंद्र सरकार ने एडवोकेट सुयश मोहन गुरु को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। यह आदेश भारत सरकार ने 8 सितंबर 2025 को जारी किया।

जबलपुर हाईकोर्ट में करेंगे सरकार का प्रतिनिधित्व

नई जिम्मेदारी के तहत सुयश मोहन गुरू भारत सरकार की ओर से जबलपुर हाईकोर्ट और उससे जुड़े ट्रिब्यूनल्स में कानूनी मामलों की पैरवी करेंगे। सरकार ने उन्हें यह दायित्व खासतौर पर महत्वपूर्ण और जटिल मामलों में अपने पक्ष को मजबूती से रखने के लिए सौंपा है।

ये खबर भी पढ़िए...हाईकोर्ट ने होप मिल की 1000 करोड़ की जमीन पर कलेक्टर के आदेश को विस्तृत और सोचा समझकर किया हुआ माना

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

👉8 सितंबर 2025 को भारत सरकार ने एडवोकेट सुयश मोहन गुरु को डिप्टी सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है। अब वे कानूनी मामलों में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
👉 सुयश मोहन गुरु विशेष रूप से जबलपुर हाईकोर्ट और उससे जुड़े ट्रिब्यूनल्स में भारत सरकार के मामलों की पैरवी करेंगे। उन्हें जटिल और महत्वपूर्ण मामलों में सरकार का पक्ष मज़बूती से रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
👉 सुयश मोहन गुरु के पास संविधान, वाणिज्यिक विवादों, प्रशासनिक मुद्दों और आपराधिक मामलों में गहरा अनुभव है। वे अपनी कानूनी समझ और रणनीतिक सोच के लिए प्रसिद्ध हैं।

ये खबर भी पढ़िए...66 प्राइवेट कॉलेजों में D.El.Ed कोर्स की फीस जल्द होगी तय,हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

कानूनी अनुभव और पहचान

अधिवक्ता सुयश मोहन के पास संविधान कानून, वाणिज्यिक विवादों, प्रशासनिक मुद्दों और आपराधिक मामलों का लंबा अनुभव है। वे अपनी मजबूत कानूनी समझ और रणनीतिक सोच के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ लगाया गया मामला भी अधिवक्ता सुयश मोहन गुरु ही देख रहे थे। अब माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से हाईकोर्ट में लंबित मामलों में सरकार की स्थिति और मजबूत होगी।

ये खबर भी पढ़िए...20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले

ये खबर भी पढ़िए...बैन के बाद नेपाल में सोशल मीडिया फिर शुरू, संसद में घुसे थे युवा, सेना की फायरिंग में कई घायल

केंद्र सरकार की यह नियुक्ति संकेत देती है कि वह कानूनी मोर्चे पर अपने प्रतिनिधित्व को और असरदार बनाना चाहती है। सुयश मोहन गुरु की जिम्मेदारी सरकार के कानूनी तंत्र को और मजबूती देने की दिशा में अहम मानी जा रही है। उम्मीद है कि सुयश मोहन गुरू की मौजूदगी से सरकार को हाईकोर्ट में अपने पक्ष को प्रभावी ढंग से रखने में मदद मिलेगी।

प्रमोशन भारत सरकार अधिवक्ता सुयश मोहन गुरु जबलपुर हाईकोर्ट मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मध्यप्रदेश