/sootr/media/media_files/2025/09/08/thesootr-top-news-8-september-2025-09-08-21-18-17.jpg)
Photograph: (The Sootr)
नेपाल में हिंसक विरोध-प्रदर्शन में 20 की मौत, गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया
देश दुनिया न्यूज. नेपाल में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं। विरोध प्रदर्शन मुख्य रूप से युवा वर्ग, खासकर जेनरेशन Z द्वारा किया गया। काठमांडू सहित अन्य शहरों में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन परिसर में घुसकर विरोध किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की। प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए। बढ़ते दबाव के बीच नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दे दिया और कहा कि प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी में हुई मौतों की जिम्मेदारी उनकी है। सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे बैन को भी हटा लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीएम मोदी ने सांसदों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेले लगाने को कहा
Top News. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सत्तारूढ़ एनडीए सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप को संबोधित किया। उन्होंने 'गर्व से कहो ये स्वदेशी है' थीम पर जोर देते हुए सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में 20-30 स्वदेशी मेले आयोजित करने की अपील की। पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वे GST दरों में सुधार के बारे में व्यापारियों को अवगत कराएं और भारत में निर्मित उत्पादों को बढ़ावा दें। इसके साथ ही, उन्होंने सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रदर्शनी आयोजित करने और स्थानीय कारीगरों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों के उत्पादों को प्रदर्शित करने की सलाह दी। वर्कशॉप के दौरान भाजपा सांसदों को आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग की ट्रेनिंग भी दी गई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस वर्कशॉप को लेकर विचार साझा किए और इसे सांसदों के लिए सीखने का अहम अवसर बताया।
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: आधार कार्ड पहचान प्रमाण है, नागरिकता प्रमाण नहीं
खबरें काम की: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिहार में SIR (वोटर वेरिफिकेशन) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को आदेश दिया कि आधार कार्ड को वोटर वेरिफिकेशन के लिए 12वें दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाए। कोर्ट ने कहा कि आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि यदि आधार कार्ड के संबंध में किसी प्रकार की शंका हो, तो आयोग इसकी जांच कराए। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल असली नागरिकों को ही वोट देने की अनुमति मिले और जो लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दावा कर रहे हैं, उन्हें मतदाता सूची से बाहर रखा जाएगा।
मौसम पूर्वानुमान (9 सितंबर) : दक्षिण भारत में हल्की बारिश, पश्चिम भारत में गर्मी करेगी परेशान
IMD मौसम पूर्वानुमानः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 सितंबर 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। पूरे भारत में मौसम में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। उत्तर भारत में बारिश और बादल छाने की संभावना है। दक्षिण भारत में हल्की बारिश का अनुमान है, जबकि पश्चिमी भारत में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना बनी रहेगी। तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है, विशेषकर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में। पूरे देश में आर्द्रता का स्तर बढ़ेगा, जिससे गर्मी महसूस हो सकती है। आर्टिकल में, हम विभिन्न राज्यों के मौसम का विस्तार से पूर्वानुमान करेंगे, ताकि आप अपने दैनिक कामकाज और यात्रा की योजना आसानी से बना सकें। मध्यप्रदेश में 9 सितंबर 2025 को मौसम में हल्की तबदीली देखने को मिलेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, और उज्जैन समेत कई शहरों में दिन के समय हल्की धूप के साथ आर्द्रता में वृद्धि हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। दिन के तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है, लेकिन रात के तापमान में थोड़ी कमी आएगी। हवा की गति सामान्य रहेगी, लेकिन आर्द्रता के कारण गर्मी की अधिकता महसूस हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रूस ने यूक्रेनी पीएम ऑफिस पर 805 ड्रोन और 17 मिसाइलें दागी, 4 मौतें
रूस ने रविवार को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई और ड्रोन हमला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी पीएम ऑफिस समेत कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों पर रूस ने 805 शाहेद ड्रोन और 17 मिसाइलें दागीं। इस हमले में चार लोग मारे गए, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यह हमला कीव की मुख्य सरकारी इमारतों पर हुआ, जो इस तीन साल की जंग में पहली बार हुआ है। जवाब में, यूक्रेन ने रूस की दुझबा पाइपलाइन पर ड्रोन से हमला किया, जिससे हंगरी और स्लोवाकिया को तेल सप्लाई रुक गई है।
एसआई भर्ती 2021 रद्द करने के आदेश पर अंतरिम रोक, चयनितों को नहीं मिलेगी फील्ड पोस्टिंग
राजस्थान हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने के सिंगल बेंच के 28 अगस्त के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। जस्टिस एसपी शर्मा और जस्टिस संजीत पुरोहित की डिवीजन बेंच ने यह अंतरिम आदेश अमर सिंह और अन्य की अपील पर दिए हैं। अदालत ने मामले में आरपीएससी, सरकार और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर सलेक्टेड कैंडिडेट्स को फील्ड पोस्टिंग नहीं देने को भी कहा है। अपील में भर्ती रद्द करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार ने कोर्ट के पूछने पर जून, 2025 में स्पष्ट रूप से बता दिया था कि सरकार फिलहाल भर्ती रद्द नहीं करेगी। मामले में जैसे-जैसे आरोपी पकड़े जा रहे हैं, उन्हें बर्खास्त कर दिया है और आगे भी करेंगे, लेकिन याचिकाकर्ताओं ने सरकार की इस दूसरी रिपोर्ट को चुनौती नहीं दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस के कुनबे में कलह को दूर करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सचिन पायलट, वोट चोर की रैली में होंगे सभी दिग्गज
कांग्रेस के कुनबे में मची कलह को दूर करने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। वे मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होंगे। वैसे तो पायलट इस रैली में शामिल होने आ रहे हैं लेकिन उनका मकसद कांग्रेस में मची कलह को दूर करना भी है। वोट चोर रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गजों को एक मंच पर लाकर यह संदेश भी देना चाहते हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और कहीं कोई मतभेद नहीं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CG SI भर्ती के लिए जारी टेंडर एक बार फिर रद्द, 1.39 लाख युवा लंबे समय से कर रहे इंतजार, जानें वजह
Chhattisgarh Police Recruitment: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। एसआई के 341 पदों पर भर्ती प्रक्रिया से संबंधित टेंडर को फिर से रद्द कर दिया गया है। इससे पहले 9 अप्रैल 2025 को यह टेंडर दोबारा निकाला गया था, लेकिन अब एक बार फिर यह रद्द हो गया है। यह सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि लगातार दूसरी बार हुआ है। वहीं, एक साल से भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे 1.39 लाख युवाओं का भविष्य एक बार फिर अधर में लटका हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में 20 IPS के Transfer: 18 डीआईजी के तबादले, धार और अशोकनगर के एसपी बदले
IPS Transfer: मध्यप्रदेश में सोमवार को 20 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इनमें डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशों के तहत यह बदलाव किया गया। जारी किए गए आदेश में अशोकनगर और धार जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) भी बदल दिए गए हैं। अशोकनगर में राजीव कुमार मिश्रा और धार में मयंक अवस्थी नए एसपी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा छतरपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, इंदौर ग्रामीण, भोपाल ग्रामीण, रतलाम और सागर रेंज में नए डीआईजी की नियुक्ति की गई है। इन बदलावों में इंदौर और भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध व मुख्यालय) भी शामिल हैं, जिनका तबादला किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तेलंगाना सीएम रेड्डी के खिलाफ मानहानि याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नेताओं के खिलाफ मानहानि की याचिका खारिज करते हुए एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की, जिसमें कहा गया कि नेताओं को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए और राजनीतिक लड़ाइयों के लिए कोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह टिप्पणी तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ भाजपा नेता वेंकटेश्वरलू द्वारा दायर की गई याचिका पर आई। सीएम रेड्डी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि यदि बीजेपी 400 सीटें जीतती है तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे भाजपा को नुकसान हुआ। इसके बाद मानहानि का दावा किया गया था। तेलंगाना हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि राजनीतिक भाषणों को मानहानि का विषय नहीं बनाया जा सकता।
भारत बनाएगा अमेरिका, रूस, इजराइल जैसी स्पेशल फोर्स: दुश्मन के घर में घुसकर मारने की क्षमता"
भारत अब अमेरिका, रूस और इजराइल जैसी स्पेशल फोर्सेज तैयार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की एलीट कमांडो फोर्स के लिए एक संयुक्त युद्ध सिद्धांत तैयार किया गया है। इस सिद्धांत के तहत, तीनों सेनाओं की विशेष फोर्स को दुश्मन के घर में घुसकर सटीक हमले करने की क्षमता दी जाएगी। यह सिद्धांत ऑपरेशन सिंदूर के बाद तैयार हुआ है, जिसमें दुश्मन के सामरिक महत्व के ठिकानों पर हमला कर उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की रणनीति बनाई गई है। इस फोर्स का उद्देश्य दुश्मन की किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुकाबला करना और उसे पूरी तरह से नष्ट करना है। ये कमांडो युद्ध के दौरान तो प्रभावी होंगे ही, साथ ही शांतिकाल में भी उनकी भूमिका अहम होगी।
1965 की जंग: पाकिस्तानी पीएम के दावे पर X ने कहा - स्ट्रैटजिक हार थी
6th September is etched in our national memory as a day of valor, unity, and resolve. Sixty years ago, our valiant Armed Forces, with the full support of the people, foiled the enemy’s aggression and proved that Pakistan is a resilient nation, fully capable of safeguarding its…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 6, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के 1965 भारत-पाक युद्ध पर किए गए दावों का विरोध किया। शहबाज शरीफ ने X पर लिखा था कि 6 सितंबर 1965 को पाकिस्तान की सेना ने दुश्मन के हमले को नाकाम कर दिया था और यह देश की वीरता और एकता का प्रतीक है। इसके जवाब में X ने कहा कि 1965 का युद्ध पाकिस्तान के लिए एक स्ट्रैटजिक और पॉलिटिकल हार थी। भारत ने पाकिस्तान की कश्मीर में विद्रोह भड़काने की योजना को नाकाम किया और पाक को अपनी रणनीति बदलने पर मजबूर कर दिया। X ने इसे पाकिस्तान की हार के तौर पर पेश किया।