/sootr/media/media_files/2025/09/09/mp-weather-update-2025-09-09-22-55-12.jpg)
MP Weather update :मध्यप्रदेश में दो दिन बाद बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मंगलवार को मानसून ने एक बार फिर दस्तक दी। भोपाल में दोपहर 2 बजे काले बादल छाने लगे।प्रदेश के कई जिलो में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कोई बड़ा सिस्टम नहीं है। फिर भी बारिश का दौर जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि अगले चार दिनों तक 90 घंटे तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के पांच प्रमुख शहरों में भोपाल में 24 डिग्री, इंदौर में 26 डिग्री, ग्वालियर में 31.8°C डिग्री, सतना में 30.9°C डिग्री और जबलपुर में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश, उमरिया में जोहिला डैम के गेट खोले गए
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। खजुराहो में 34.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.3 डिग्री, टीकमगढ़ में 34.0 डिग्री, सतना में 33.7 डिग्री और मंडला में 33.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस खरगौन में रिकॉर्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून फिर से अपने रंग में आ गई है और बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इस कारण पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 41.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 113 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
मंगलवार को MP के सिहोरा में 88 मिमी, बांदा में 87 मिमी, तिरोड़ी में 81 मिमी, बक्स्वाहा में 79 मिमी, पवई में 72 मिमी बारिश दर्ज की गई।
ये खबर भी पढ़िए...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
MP में मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 13 सितंबर को नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है। यह क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तट से होते हुए महाराष्ट्र की ओर जाएगा। इसके प्रभाव से मानसून ट्रफ लाइन महाराष्ट्र की दिशा में खिसक जाएगी। हालांकि, इस सिस्टम का ज्यादा असर नहीं होगा।
एमपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया शामिल हैं।