/sootr/media/media_files/2025/10/03/mp-weather-temperature-2025-10-03-22-44-17.jpg)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन पूरी तरह से विदा होने में अभी थोड़ा समय है। इस समय साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एमपी के पूर्वी हिस्से में सक्रिय है, जिसका असर अगले 48 घंटे तक रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। साथ ही 13 जिलों में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में झमाझम
मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर को एमपी के पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 5 अक्टूबर को प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
बारिश होने के के कारण कई शहरों में दिन के तापमान में थोड़ी कमी दर्ज की गई। राजगढ़ में 34.5 डिग्री, श्योपुर में 34.0 डिग्री, नीमच में 33.8 डिग्री, आगरमालवा में 33.7 डिग्री और नर्मदापुरम में 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 4 प्रमुख बड़े शहरों में भोपाल में 26.4°C डिग्री, इंदौर में 23°C डिग्री, ग्वालियर में 27.4°C डिग्री, और जबलपुर में 24.4°C डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।
शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में रिकॉर्ड किया गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज किया गया।
मध्यप्रदेश का मानसून मीटर
मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर थोड़ा थम सा गया है। पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश की औसत वार्षिक बारिश 37.3 इंच है, जबकि इस सीजन में अब तक 45.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल लक्ष्य को पार कर चुका है यानी अबतक 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।
बता दें कि एमपी में अब तक 37.3 इंच पानी गिरना था। इसका मतलब है कि इस समय तक 7.9 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, पिछले मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसत 44 इंच बारिश हुई थी।
शुक्रवार को MP के पन्ना में 55 मिमी, अटेर में 46 मिमी, मझौली में 39 मिमी, घाटीगांव में 29 मिमी, सोनकच्छ में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई।
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी क्षेत्र में एक निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) सक्रिय है, साथ ही एक ट्रफ भी गुजर रही है। 4 और 5 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है, जिससे भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। वहीं, जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 24 घंटे के दौरान साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।
तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा
अक्टूबर माह मौसम का संक्रमण काल होता है, इसलिए इस महीने मौसम मिला-जुला रह सकता है। विंड पैटर्न में बार-बार बदलाव होगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा। इस स्थिति में सेहत के प्रति सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि यह संक्रमणकाल होता है।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन आठ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मौसम पूर्वानुमान (3 अक्टूबर): MP के दो जिलों में आंधी के साथ बारिश, दक्षिण भारत में तूफान का खतरा
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट,बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत,जानें आज का मौसम