/sootr/media/media_files/2025/10/03/mp-top-news-03-october-2025-10-03-21-14-03.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से 3 और बच्चों की मौत, एमपी के इन जिलों में भी है सप्लाई की आशंका
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में हाल ही में कफ सिरप से किडनी फेल होने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, आज, 03 अक्टूबर को 3 और बच्चों की मौत हो गई। ऐसे में कफ सिरप से मौत का आंकड़ा 9 हो गया है। वहीं इसकी जांच में पता चला कि जिन दो कफ सिरप- कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्सा डीएस (Nexa DS)- को प्रशासन ने बैन किया है, वे सिरप प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों के पर्चे पर लिखे गए थे। इसके साथ ही इस सिरप की अन्य राज्यों में भी सप्लाई की आशंका सामने आ रही है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय, सीधी में 7 इंच बारिश, जबलपुर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई से पहले एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जबलपुर, सीधी, सिंगरौली और मऊगंज समेत प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में 8 इंच तक बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह दर्शाता है कि इन क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
सरकारी कर्मचारी-अधिकारी के लिए बड़ी खुशखबरी, 60 साल पुराने नियम बदलने जा रही एमपी सरकार
मध्यप्रदेश सरकार इस दिवाली को सरकारी कर्मचारियों के लिए खास बनाने जा रही है। अब चतुर्थ श्रेणी से लेकर क्लास वन अफसरों तक को कई नए फायदे मिलेंगे, जिनसे उनका जीवन आसान और बेहतर होगा। सरकार अपने पुराने सिविल सेवा आचरण नियमों में बदलाव करने जा रही है, जो करीब 60 साल पुराने थे। इस बदलाव के तहत, अब कर्मचारी महंगे गिफ्ट ले सकेंगे, और इसके लिए सरकार को सूचना देने की जरूरत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
मंत्री गोविंद राजपूत ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर फिर कसा तंज, मंच तक पहुंचा मनमुटाव
बीजेपी के दो दिग्गज नेताओं के बीच का मनमुटाव अब सार्वजनिक मंच पर दिखने लगा है। मामलासागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान का है। आयोजन के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह पर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो 10 साल तक विधायक रहे, जिनके कार्यकाल में एक पुलिया तक नहीं बनी, वही दूसरों पर उंगली उठा रहे हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
एमपी में 24 घंटे में तीन बाघों की मौत, पीएम रिपोर्ट ने किया चाैंकाने वाला खुलासा
मध्यप्रदेश जिसे 'टाइगर स्टेट' (Tiger State) के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर अपने गौरव और संरक्षण प्रयासों के कारण सुर्खियों में है, लेकिन इस बार खबर चिंताजनक है। प्रकृति के नियमों और जंगल की क्रूर सच्चाई को दर्शाती एक दुखद घटना सामने आई है, जहां महज 24 घंटे के भीतर कान्हा टाइगर रिजर्व (Kanha Tiger Reserve) के अलग-अलग हिस्सों में तीन बाघ मृत पाए गए हैं। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
जबलपुर में कटारिया फार्मेसी पर छापा, जहरीले कफ सिरप की जबलपुर से हुई थी सप्लाई
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद सामने आया कफ सिरप कांड अब जबलपुर से भी जुड़ गया है। शुक्रवार को औषधि नियंत्रण विभाग (Drug Control Department) की टीम ने जबलपुर स्थित कटारिया फार्मेसी पर छापा मारकर संदिग्ध कफ सिरप के सैंपल जब्त किए। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यही वह फार्मेसी है, जिसने छिंदवाड़ा के न्यू अपना एजेंसी और जैन मेडिकल एंड आयुष फार्मा को वह सिरप सप्लाई किया था, जिसके सेवन से अब तक मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर में भावांतर योजना नहीं चाहता किसान संघ, MSP से खरीदी की मांग, योजना में देरी भी बड़ी वजह
सोयाबीन की पैदावार के लिए मालवा क्षेत्र सबसे प्रमुख केंद्र है। यहां भी इंदौर-उज्जैन क्षेत्र सबसे अहम है। सोयाबीन के कम मिले रहे भाव को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना की घोषणा की है। इसमें किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (5328 रुपए प्रति क्विंटल) दिलाने की मंशा जाहिर की गई है। लेकिन इंदौर में किसान इस योजना से खुश नहीं हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषंगी संगठन भारतीय किसान संघ ने इसका विरोध किया है। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
नाराज कांग्रेस विधायक को हाथ पकड़कर लाए ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर कलेक्ट्रेट में चला हाईवोल्टेज ड्रामा
ग्वालियर कलेक्ट्रेट में एक समीक्षा बैठक से पहले सियासी ड्रामा हो गया। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार जब कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो तहसीलदार ने उन्हें इतना नाराज कर दिया कि वो बैठक छोड़कर घर जाने के लिए निकल पड़े। यह सियासी ड्रामा तब और दिलचस्प हो गया, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) खुद इस पूरे मसले को सुलझाने के लिए मैदान में कूद पड़े और माहौल को हल्का कर दिया। आखिरकार, सिंधिया सिकरवार को मनाकर बैठक में वापस लेकर आए। पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...
इंदौर में तेलंगाना विधायक टी राजा ने युवाओं से की अपील, लव जिहाद को ठोकने का नशा करो
एमपी टॉप न्यूज: इंदौर में तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने विजयादशमी के अवसर पर एक विशेष समारोह में लोगों को जिहादी मुक्त मध्यप्रदेश की शपथ दिलाई। वे छावनी के रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और इस दौरान मप्र को जिहादी मुक्त बनाने का आह्वान किया। टी राजा ने सीएम मोहन यादव से अनुरोध किया कि पूरे मप्र के बाजारों में बैनर लगाकर इस संदेश को फैलाया जाए।पूरी खबर पढ़नें के लिए क्लिक करें...