MP Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच बारिश, गिरे ओले, स्कूलों में छुट्टी

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। वहीं, बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना भी जताई जा रही है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp weather update cold rain hailstorm 28 january
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) और ट्रफ की वजह से मौसम काफी बिगड़ गया है। ठंड के बीच बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। मंगलवार, 27 जनवरी को गुना, उज्जैन, आगर-मालवा, और शाजापुर में ओले गिरे, और 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। यही मौसम आज, बुधवार को भी बना रह सकता है।

ग्वालियर-शिवपुरी में स्कूल बंद

ग्वालियर और शिवपुरी में लगातार बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है। इस कारण प्रशासन ने ग्वालियर और शिवपुरी में बुधवार को कक्षा 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं।

शिवपुरी में स्कूलों में आठवीं तक छुट्टी

ग्वालियर जिला कलेक्ट्रेट ने ट्वीट कर दी जानकारी

14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

बुधवार, 28 जनवरी को मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सागर और दमोह शामिल हैं। इसके अलावा, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, नीमच, मंदसौर समेत कई जिलों में बादल छा सकते हैं।

आज सुबह किई जिलों में कोहरे का असर भी देखा गया है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, टीकमगढ़, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर और रीवा में मध्यम कोहरा छाया रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सीहोर जैसे कई जिलों में भी कोहरा देखा गया है।

ओलावृष्टि से हुआ फसलों को नुकसान

मंगलवार को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में आंधी और बारिश ने बुरा असर दिखाया है। जानकारी के अनुसार, आगर-मालवा, शाजापुर और गुना में ओले गिरने से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं है। रतलाम, शाजापुर और आगर में तेज हवाओं के कारण खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं है।

कई जगहों पर सड़कों पर पानी भी बहने लगा है। रात के वक्त निवाड़ी, दतिया, श्योपुर, उज्जैन, खरगोन और धार में आकाशीय बिजली भी चमकती रही।

खबर अपडेट हो रही है...

ये खबर भी पढ़िए...

एमपी कांग्रेस के नेताओं के साथ खरगे-राहुल की बैठक आज, क्या संगठन में हो रहा बदलाव?

छोटे शहरों में बढ़ रही नौकरी की मांग, टियर 2-3 शहरों में 40% बढ़ी प्लेसमेंट, जानें इसका कारण

भागीरथपुरा कांड : इंदौर से शुरू होगी युकां की जन अधिकार न्याय यात्रा

MP News: इंदौर भागीरथपुरा कांड में अब कुश्ती पहलवान की मौत, अब तक 29वीं

MP News मध्यप्रदेश MP Weather update बारिश का अलर्ट
Advertisment