मध्य प्रदेश में कोहरे के कारण 23 जिलों में स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के कारण 23 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। पचमढ़ी में बर्फ जमी, नौगांव में पारा 1 डिग्री पहुंचा।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
Red alert of fog in Madhya Pradesh, school holiday in 23 districts

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. पिछले तीन दिनों से मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर देखा जा रहा है। भोपाल समेत 23 जिलों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। इन जिलों में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 5 से 7 जनवरी तक छुट्टियां दी गई हैं। 4 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है, ताकि बच्चों को ज्यादा ठंड का सामना न करना पड़े।

पचमढ़ी में बर्फ, नौगांव में सबसे ठंडा

पचमढ़ी में बर्फ जमी हुई है, वहीं नौगांव में पारा 1 डिग्री तक गिर गया। राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह कोहरा इतना घना था कि दृश्यता केवल 20 मीटर रही। कोहरा सुबह 11 बजे तक छाया रहा। इस घने कोहरे की वजह से न केवल स्कूलों की टाइमिंग बदलने पड़ी, बल्कि हवाई और रेलवे यातायात पर भी असर पड़ा।

यह खबरें भी पढ़ें...

5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

आठ साल से प्रमोशन पर ब्रेक, भर्तियों की रफ्तार सुस्त, सरकारी दफ्तरों में आउटसोर्स ही सहारा

हवाई यातायात पर असर

इंदौर में भी घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इंदौर एयरपोर्ट पर पहले विमान का लैंडिंग 8:54 बजे हुआ, जबकि सामान्य तौर पर ये सुबह 6:40 बजे लैंड करता है। कोहरे की वजह से 10 से ज्यादा उड़ानें 1 से 3 घंटे की देरी से चलीं।

IMD का रेड अलर्ट जारी, घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा  ट्रेनें 15 घंटे तक लेट; देखें पूरी लिस्ट - delhi fog red alert due to fog 70

रेलवे यातायात में भी देरी

दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की टाइमिंग भी प्रभावित हुई है। दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस, शताब्दी और सचखंड एक्सप्रेस 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसका असर यात्रियों पर पड़ा और उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा।

सर्द हवाओं से ठंड में और बढ़ोतरी

सर्द हवाओं ने सर्दी को और बढ़ा दिया है। अधिकांश जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया है। जैसे दतिया में पारा 4.4 डिग्री, राजगढ़-खजुराहो में 5.4 डिग्री, मलाजखंड में 5.5 डिग्री और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया।

घने कोहरे के कारण बड़वानी में दर्दनाक हादसा

मौसम सिर्फ ठंड नहीं लाया, बल्कि खतरनाक भी हो गया है। बड़वानी में घने कोहरे की वजह से एक दूध का टैंकर पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। पुलिस और प्रशासन बार-बार अपील कर रहे हैं कि कोहरे के दौरान गाड़ी की रफ्तार कम रखें और फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें।

मौसम विभाग की चेतावनी: अभी और गिरेगा पारा

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 48 घंटों में ठंड और बढ़ सकती है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में 'कोल्ड डे' (Cold Day) जैसे हालात बना दिए हैं। इस बार जनवरी में पारा शून्य तक जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

यह खबरें भी पढ़ें...

अनिल मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित, ग्वालियर हाईकोर्ट में सुनवाई

इंदौर कमिश्नरी सिस्टम पर सवाल, हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर

यहां 23 जिलों में घोषित छुट्टियों की जानकारी टेबल फार्मेट में दी गई है:

जिलाकक्षाछुट्टी की अवधि
इंदौरकक्षा 1 से 8तीन दिन की छुट्टी
उज्जैननर्सरी से 5वींएक दिन छुट्टी
मंदसौरनर्सरी से 8वींदो दिन की छुट्टी
शाजापुरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को अवकाश
विदिशानर्सरी से 5वीं5–6 जनवरी को अवकाश
ग्वालियरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को छुट्टी, 7 से स्कूल
अशोकनगर-5 जनवरी को स्कूल व आंगनबाड़ी बंद
रायसेननर्सरी से 5वीं7 जनवरी तक छुट्टी
आगर मालवाकक्षा 1 से 8दो दिन अवकाश (आंगनबाड़ी भी बंद)
भिंडनर्सरी से कक्षा 8दो दिन अवकाश
टीकमगढ़नर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को छुट्टी
हरदानर्सरी से 8वींदो दिन का अवकाश
नीमचनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को छुट्टी
रतलामनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी तक दो दिन का अवकाश
राजगढ़कक्षा 8वीं तक2 दिन का अवकाश
मंडलानर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को दो दिन का अवकाश
जबलपुरनर्सरी से 8वीं5–6 जनवरी को दो दिन का अवकाश
दमोहप्री-प्राइमरी से 8वींएक दिन का अवकाश, आंगनबाड़ी भी बंद
डिंडौरीनर्सरी से 5वीं5–6 जनवरी तक दो दिन का अवकाश
नर्मदापुरमकक्षा 8वीं तक6–7 जनवरी को छुट्टी
झाबुआप्ले-ग्रुप से कक्षा 36 से 10 जनवरी तक अवकाश
छतरपुरकक्षा 1 से 82 दिन का अवकाश
सीधीनर्सरी से 8वीं2 दिन का अवकाश

कोहरा मौसम विभाग इंदौर एयरपोर्ट मौसम विभाग की चेतावनी मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी स्कूलों में छुट्टियां घोषित
Advertisment