/sootr/media/media_files/2025/12/21/mp-weather-update-2025-12-21-23-57-05.jpg)
MP Weather Report:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को पूर्व मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, खजुराहो में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। यहां दृश्यता 50 मीटर से नीचे रहेगी। वहीं, पश्चिम मध्य प्रदेश के दतिया और ग्वालियर में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
एमपी में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दतिया, सीधी,छतरपुर और भिंड जिलों में अति घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता 100 मीटर से भी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
क्या आपको पता है माधवी राजे सिंधिया का असली नाम?
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
MP के पांच सबसे ठंडे शहरों में कल्याणपुर ने सबसे कम तापमान दर्ज किया, जहां का तापमान 3.4 था। इसके बाद उमरिया (4.7), पचमढ़ी 4.8), खजुराहो ( 6.0), और मजालखंड (6.1) जैसे शहरों में भी ठंड बढ़ गई है। इन शहरों में सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है और आने वाले दिनों में ठंडी हवा के कारण तापमान में और गिरावट का अनुमान है।
/sootr/media/post_attachments/38264d1a-166.jpg)
MP Weather Update : शीतलहर का ऑरेंज-येलो अलर्ट, हल्की बारिश का अनुमान, जानें मौसम का हाल
मप्र का AQI, दमोह की अच्छी रही हवा
मध्यप्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के शहर दमोह की हवा प्रदेश के अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। वहीं सिंगरौली शहर की हवा में काफी गिरावट देखने को मिली और यहां का एक्यूआई 227 दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दमोह शहर की हवा सामान्य श्रेणी में रही जो प्रदेशभर में सबसे कम एक्यूआई दर्ज में सफल रही। यहां का Air Quality Index (AQI) लेवल 50 दर्ज हुआ। अन्य शहरों की बात करें तोकटनी में 84, उमरिया में 94, मैहर में 112, सिंगरौली में 227 हुई।
/sootr/media/post_attachments/6fa6cd35-24a.jpg)
मौसम पूर्वानुमान (22 दिसंबर) : मध्यप्रदेश सहित देश के अधिकांश भागों में शीतलहर और कोहरे का अलर्ट
एमपी का मौसम पूर्वानुमान
मध्यप्रदेश में 22 दिसंबर को मौसम के हालात बदलते रहेंगे। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। खासकर उत्तर और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में अधिक ठंड का असर रहेगा। उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ठंडी हवा चल सकती हैं। इन शहरों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी। IMD के मुताबिक, सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ सकती है। अधिकतर स्थानों पर बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे ठंडी और अधिक बढ़ सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us